ETV Bharat / state

भिवानी: लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूरों ने शुरू किया पलायन

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 1:36 PM IST

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते भिवानी जिले में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. पिछले साल कोरोना के दौर में लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन की आशंका के चलते प्रवासी मजदूर पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

Bhiwani-Migrant workers are fleeing due to fear of lockdown
भिवानी: लॉकडाउन की आशंका के चलते पलायन कर रहे प्रवासी मजदूर

भिवानी: जिले में प्रवासी मजदूरों के पलायन करने का मामला सामने आ रहा है. बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिले में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.पिछले साल कोरोना के दौर में लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन की आशंका के चलते प्रवासी मजदूर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं.

पलायन कर रहे मजदूरों का कहना है कि पलायन की वजह सिर्फ यही है कि हमें अंदेशा है कि अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी लॉकडाउन ना लग जाए. अगर ऐसा होगा तो हमारे लिए काफी परेशानियां बढ़ जाएंगी.

भिवानी में लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूरों ने शुरू किया पलायन

मजदूरों ने बताया कि अगर लॉकडाउन लग गया तो पैसे के बिना उन्हें पिछले वर्ष की तरह फिर से पैदल ही यात्रा करके अपने गांव जाना पड़ेगा. बता दें कि झारखंड के मजदूर भिवानी में मजदूरी करने आए थे. लेकिन अब फिर से पलायन करने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: अंबाला: प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी, हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर सख्ती बढ़ी

बता दें कि सरकार के नुमाइंदे और खुद मुख्यमंत्री लोगों से कह चुके हैं कि इस बार लॉकडाउन लगाने की सरकार की कोई मंशा नहीं है. लेकिन फिर भी मजदूरों में भय बना हुआ है कि कहीं लॉकडाउन ना लग जाए.

ये भी पढ़ें: रोहतकः प्रवासी मजदूरों का पलायन रोकने के लिए सामने आए सांसद

वहीं विधायक घनश्याम सर्राफ ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि अभी तक सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है कि लॉकडाउन लगाया जाए.उन्होंने कहा कि किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है और कोई भी व्यक्ति पलायन ना करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.