ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भिवानी के संदीप ने जीता गोल्ड, बनाया नया रिकॉर्ड

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 4:49 PM IST

bhiwani para athlete Sandeep
bhiwani para athlete Sandeep

राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भिवानी के गांव तिगड़ाना के संदीप ने स्वर्ण पदक जीता है. संदीप ने 14.12 मिनट में 1500 मीटर की दौड़ लगाते हुए अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.

भिवानी: गत 28 से 31 मार्च तक भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित हुई 20वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भिवानी के गांव तिगड़ाना निवासी संदीप जांगड़ा ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतते हुए प्रदेश का नाम एक बार फिर से राष्ट्रीय पटल पर चमकाने का काम किया है. साथ ही संदीप ने 20वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 14.12 मिनट में 1500 मीटर की दौड़ लगाते हुए अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.

संदीप की इस उपलब्धि से ना केवल उनके गांव, अपितु समस्त जिलावासियों में खुशी की लहर है तथा संदीप के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस दौरान संदीप ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कोच जयबीर धनखड़ व माता-पिता को देते हुए कहा कि उनके कोच व माता-पिता ने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया है तथा हमेशा उनका उत्साहवर्धन किया है. उन्होंने कहा कि अब उनका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश को मेडल दिलाना है, जिसके लिए वे और ज्यादा कड़ा अभ्यास करेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने खेल नीति में किया बड़ा संशोधन, इन खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा

संदीप के कोच जयबीर जांगड़ा ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि संदीप ने गांव व जिले का नाम देश भर में रोशन करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि संदीप बचपन से ही मेहनती बच्चा रहा है, जिसकी खेलों में विशेष रूचि रही है तथा अपनी मेहनत के दम पर आज उसने एक नया मुकाम हासिल किया है. इस मौके पर हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के महासचिव शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने कहा कि संदीप ने अपने ही राष्ट्रीय पैरा 1500 मीटर दौड़ का रिकार्ड तोड़कर स्वर्ण पदक हासिल किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.