ETV Bharat / state

किरण चौधरी का हुड्डा पर निशाना, 'एक तरफा चल रही कांग्रेस को आदमपुर उपचुनाव में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा'

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 5:33 PM IST

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी .
कांग्रेस विधायक किरण चौधरी.

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने इशारों-इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस अब एक तरफा चल रही है. अगर उनके समर्थकों को साथ लेकर चले तो कांग्रेस की जीत निश्चित (Kiran Chaudhary On Bhupinder Hooda) है, वरना बात कुछ और ही होगी. इसके साथ ही उन्होंने आदमपुर उप चुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में क्या चल रहा है, उनको इसका आभास (Adampur By election) नहीं. पढ़ें पूरी खबर...

भिवानी: राजस्थान के बाद आदमपुर उप चुनाव (Adampur By election) को लेकर हरियाणा कांग्रेस में कोहराम मच गया है. कांग्रेस की दिग्गज नेत्री और भिवानी की विधायक किरण चौधरी (Bhiwani MLA Kiran Chaudhary) ने साफ कर दिया है कि हरियाणा कांग्रेस में एक तरफा चल रही है. अगर उनके समर्थकों को साथ लेकर चले तो जीत निश्चित है, वरना बात कुछ और ही होगी. इसके पीछे किरण का इशारा भूपेंद्र हुड्डा की तरफ था.

कांग्रेस की तेज तर्रार नेत्री किरण चौधरी तोशाम से विधायक हैं और पूर्व में मंत्री रह चुकी हैं. आज कल किरण चौधरी पूरे हरियाणा का दौरा कर हरियाणा के पूर्व सीएम स्वर्गीय बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह के समर्थकों को एकजुट करने में लगी हुई हैं. रविवार को उन्होंने भिवानी स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता (Kiran Chaudhary Press conference in Bhiwani) की. जिसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में आदमपुर उप चुनाव को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा.

भिवानी की विधायक किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है.

किरण चौधरी ने आदमपुर उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा पर स्पष्ट किया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं. उन्होंने कहा कि पहले एआईसीसी में उम्मीदवार के आवेदनों पर मंत्रणा होती थी, लेकिन अब सब एक तरफा चल रहा है. उन्होंने ये सब पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ इशारा करते हुए कहा. किरण ने कहा कि आदमपुर सुरेंद्र सिंह की लोकसभा का हिस्सा है. वहां हमारे बहुत ज्यादा समर्थक हैं. किरण चौधरी ने चेतावनी के लहजे में कहा कि सुरेंद्र सिंह के समर्थकों को अगर साथ लेकर चला जाए तो जीत निश्चित है, वरना बात कुछ और ही होगी.

किरण ने बताया कि 2005 में हरियाणा के हर जिले में कांग्रेस की मजबूत टीम थी, जिसके सहयोग से कांग्रेस ने 67 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी. अब एक तरफा काम किया तो कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. आदमपुर उप चुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी हावी होने पर किरण ने कहा कि उनकी तरफ से कोई गुटबाजी नहीं है. मैं उन नेताओं और समर्थकों को जोड़ रही हूं, जो एक तरफ कर दिए गए (Kiran Chaudhary On Bhupinder Hooda) हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली फोगाट के परिवार से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा का दौरा करके वो ये संदेश देना चाहती हैं कि वो सिर्फ भिवानी तक सीमित नहीं हैं. वहीं, उनके कांग्रेस छोड़ने की चर्चाओं व इनेलो नेता अभय चौटाला के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा धीरे-धीरे सभी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही थी, पर हंसते हुए कहा कि वो इतनी जल्दी हार मानने वाली नहीं है. वो हरियाणा की जनता के लिए कांग्रेस में रहकर सच्चाई व ईमानदारी से लड़ाई लड़ेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.