ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का बड़ा बयान, 8 से 10 दिन में होगी संगठन की घोषणा

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 6:39 PM IST

ह​रियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान (Haryana Congress President Udaybhan big statement ) ने संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि सेबी, ईडी व सीबीआई सोई हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 8 से 10 दिन हरियाणा कांग्रेस संगठन की घोषणा होगी.

Bhiwani Latest News Haryana Congress President Udaybhan big statement
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का बड़ा बयान

हरियाणा कांग्रेस संगठन की घोषणा जल्द होगी.

भिवानी: हरियाणा कांग्रेस संगठन का पुर्नगठन जल्द ही किया जाएगा. भिवानी पहुंचे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगले 8 से 10 दिनों में संगठन की घोषणा कर दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी सिंगल डिजीट में सिमट कर रह जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भिवानी में एलआईसी कार्यालय के बाहर दिए जा रहे धरने में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने अडाणी प्रकरण की जांच जेपीसी से कराने की मांग की.

उद्योगपति अडाणी को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. देश भर में कांग्रेस जिला स्तर पर एलआईसी व एसबीआई कार्यालयों पर धरना देकर विरोध जता रही है. अडाणी प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने एलआईसी कार्यालय भिवानी के बाहर भी धरना दिया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि ईडी सरकार के इशारे पर काम करती है.

पढ़ें: अडाणी ग्रुप के खिलाफ सड़क पर उतरा विपक्ष, हरियाणा और चंडीगढ़ में सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

उन्होंने इस मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग करते हुए संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि अडाणी मामले में सेबी, ईडी, सीबीआई सब संस्थाएं सोई हुई हैं. अडाणी की जगह अगर कोई विपक्षी नेता का मामला होता, तो ईडी पहले ही दिन उसे गिरफ्तार कर लेती. उन्होंने कहा कि इस मामले में जेपीसी गठित हो, ताकि दूध का दूध व पानी का पानी हो सके.

पढ़ें: परिवार पहचान पत्र से परेशान लोग, टी स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी को दिखाया सरकारी कर्मचारी

कांग्रेस शासित प्रदेशों में भी अडाणी का कारोबार होने को लेकर पूछे गए सवाल पर उदयभान ने कहा कि यह मामला स्टेट का नहीं है बल्कि केंद्र का विषय है. वहीं, भाजपा के विपक्ष पर विदेशी ताकतों से मिले होने के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर इसके पीछे कोई विदेशी ताकत या देश है, तो उसका भाजपा खुलासा करे. क्योंकि केंद्र सरकार भाजपा चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.