ETV Bharat / state

हरियाणा में जल्द शुरू होगी पशु उपचार एंबुलेंस सेवा, डायल 112 की तर्ज पर होगी शुरुआत

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 9:10 PM IST

Bhiwani latest news Agriculture Minister JP Dalal on Animal ambulance service start in Haryana
हरियाणा में जल्द शुरू होगी पशु उपचार एंबुलेंस सेवा

हरियाणा में डायल 112 की तर्ज पर अब पशु उपचार एंबुलेंस सेवा की सुविधा (animal ambulance service in haryana) शुरू होगी. कृषि मंत्री ने भिवानी के एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी.

भिवानी: डायल 112 योजना की तर्ज पर जल्द ही हरियाणा में पशु उपचार एंबुलेंस सेवा आरंभ की जाएगी. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पशु उपचार एंबुलेंस सेवा के लिए शुरुआत में 200 एंबुलेंस तैनात की जाएगी, जिनमें पशु चिकित्सक व स्टाफ के साथ-साथ जरूरी दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने कहा कि पशुपालक द्वारा हेल्पलाइन पर उपचार एंबुलेंस सेवा की मांग करने पर उसके नजदीकी स्थान की एंबुलेंस को मैसेज भेजा जाएगा. इस योजना के तहत पशुपालक तक एंबुलेंस के पहुंचने में लगने वाले समय, उपचार गुणवत्ता तथा पशुपालक की फीडबैक आदि की मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

कृषि मंत्री गुरुवार को पहाड़ी गांव की गोशाला प्रांगण में बाबा बालकनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार ने कृषि के साथ साथ बागवानी और पशुपालन व्यवसाय को जोखिम फ्री करके किसानों की आय बढ़ाने और खुशहाली के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने गांव पहाड़ी की गौशाला में 11 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की है.

पढ़ें: ई टेंडरिंग पर पंचायत मंत्री का बड़ा बयान: प्रदर्शन कर रहे सरपंच नहीं माने तो पंचों को दी जाएगी विकास कार्य करवाने की शक्तियां

इसके साथ ही कृषि मंत्री ने ढिगावा मंडी, बुढ़ेड़ा, बिठन, गोठड़ा तथा गिगनाऊ आदि गांवों में जनसंपर्क किया. यहां लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने के निर्देश दिए. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार किसान हितेषी है. सरकार ने किसानों के हितों के लिए बिजली और नहरी पानी जैसी सुविधाओं को पहले से अधिक बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि सेमग्रस्त, जलभराव और बंजर भूमि को कृषि योग्य बनाने के लिए 12 सौ करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है.

पढ़ें: कृषि मंत्री ने बताया कि कैसा हो सकता है हरियाणा का बजट, इन चीजों का रखा जाएगा ध्यान

मौजूदा वित्त वर्ष में 50 ​हजार एकड़ भूमि को कृषि योग्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि भिवानी जिले के लिए 50 करोड़ की राशि दी गई है, जिससे जहां भी खेतों में जलभराव व सेम की समस्या बनती है, उसको दूर करके उस भूमि को खेती योग्य बनाया जाएगा. सरकार ने गन्ने, धान, कपास, गेहूं व सरसों की रेट बढ़ाएं हैं. जिससे किसानों को एमएसपी से भी अधिक भाव मिल रहे हैं. इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों से आह्वान किया कि वे परम्परागत खेती की बजाय सब्जी, फल, फूल, बागवानी उत्पादन जैसे व्यवसाय को अपनाएं, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.