ETV Bharat / state

भिवानी में आम आदमी पार्टी बदलाव यात्रा: अशोक तंवर बोले- हरियाणा सरकार से हर वर्ग परेशान, अब 'आप' एकमात्र विकल्प

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2023, 7:03 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 7:29 PM IST

aam-aadmi-party-parivartan-yatra-ashok-tanwar-on-haryana-government-in-bhiwani
अशोक तंवर बोले- हरियाणा सरकार से हर वर्ग परेशान, अब 'आप' एकमात्र विकल्प

Aam Aadmi Party Parivartan Yatra: आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर बदलाव यात्रा के तहत भिवानी जिले पहुंचे. यहां उन्होंने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा किया.

भिवानी: आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर बदलाव यात्रा के तहत भिवानी जिले पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. अशोक तंवर ने कहा कि वो बदलाव यात्रा के माध्यम से प्रदेश भर के प्रत्येक गांव-गांव जाकर दिल्ली और पंजाब की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य है कि हरियाणा की जनता को भी दिल्ली की तर्ज पर नि:शुल्क बिजली, पानी, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा सुविधा, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए मूलभूत सुविधा मिले.

जिसके लिए प्रदेश में 90 विधानसभाओं में जनता को जागरूक करने के लिए आम आदमी पार्टी की यात्राएं निकाली जा रही हैं. अशोक तंवर ने कहा कि पिछले 9 दिनों से आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश भर में बदलाव यात्रा निकाली जा रही है. इन 9 दिनों के दौरान करीब 18 विधानसभा कवर की जा चुकी हैं. वो करीब 800 किलोमीटर से अधिक चल चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस यात्रा का समापन 24 दिसंबर को भिवानी में किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आज लगातार आमजन का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ता जा रहा है, क्योंकि प्रदेश की जनता दिल्ली व पंजाब की आप सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से काफी प्रभावित है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो आम लोगों के बीच जा रही है, जिसके चलते आप लोगों की पसंद बनती जा रही है. जिसका उदाहरण हाल ही में निकाली जा रही बदलाव यात्रा है, जिसका जनता अपने घरों से निकल कर समर्थन व फूल-मालाओं के साथ स्वागत कर रही है.

अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार वादे भी करती है, घोषणाएं भी करती है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में किसान परेशान हैं, युवा हताश हैं और आम आदमी पार्टी ही एकमात्र आस है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाने का काम किया है. वहीं पंजाब के स्वास्थ्य बजट में भी 400 प्रतिशत की वृद्धि की है. 700 से ज्यादा मोहल्ला क्लिनिक खुल चुके हैं. आधुनिक सुविधाएं के साथ फ्री दवाइयां मिलती हैं. हर तरीके की बीमारी का इलाज मुफ्त मिलता है.

हरियाणा सरकार से हर वर्ग परेशान, अब 'आप' एकमात्र विकल्प

ये भी पढ़ें- 24 दिसंबर को भिवानी जिला के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 95 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

ये भी पढ़ें- कुश्ती संघ के चुनाव पर बोले अभय चौटाला- जिसको ज्यादा वोट वो जीता, कहा-खिलाड़ियों को लेकर नहीं होनी चाहिए राजनीति

Last Updated :Dec 24, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.