ETV Bharat / state

भिवानी: नहाते समय नहर में डूबे 3 बच्चे, दो बच्चों की बच गई जान, तीसरे की तलाश जारी

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 3:21 PM IST

भिवानी नहर में बच्चे की खोज करते पुलिस के गोताखोर

भिवानी में जिला शिक्षा बोर्ड के पास नहर में 3 बच्चे डूब गए, जिनमें से दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि तीसरे की तलाश जारी है.

भिवानी: भिवानी में रविवार सुबह अचानक तीन बच्चे नहर में डूब गए. अब इसे भगवान का करिश्मा कहें या बच्चों की किस्मत, क्योंकि पास से गुजर रहे एक कैंटर चालक ने एकाएक बच्चों को डूबते देख तीन में से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीसरे बच्चे की तलाश में जुट गई.

फरिश्ता बनकर पहुंचा कैंटर चालक

बताया जाता है कि शिक्षा बोर्ड के पास जूई फिडर में सुबह-सुबह 9 बजे के आसपास तीन बच्चे नहा रहे थे. बताया जाता है कि ये बच्चे रस्सी बांध कर नहा रहे थे. अचानक रस्सी छुटने या टूटने से तीनों बच्चे नहर में डूबने लगे.लेकिन तभी वहां से दूध का कैंटर जा रहा था. कैंटर चालक ने जब बच्चों को डूबते देखा तो उसने अपनी चिंता किए बिना कैंटर को सड़क के बीच में ही खड़ा कर अचानक नहर में छलांग लगा दी और तीन में से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

भिवानी नहर में डूबे 3 बच्चे

तीसरे बच्चे की खोज में लगी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत जवानों और कुछ आस-पास के लोगों ने नहर में उतर कर तीसरे बच्चे के तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि नहर के पीछे से निकलने वाले पानी के रास्ते को बंद करा दिया गया है.

17 से 19 साल है बच्चों की उम्र
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नहर में नहा रहे तीनों बच्चों की उम्र 17 से 19 साल की बीच की है.

नहर पर लगा है चेतावनी बोर्ड
बता दें कि नहर के पास चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है. जिस पर लिखा है कि नहर में नहाना व कूड़ा डालना मना है, ऐसे करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में चुनाव प्रचार भी हुआ समाप्त, लेकिन नजर नहीं आए केजरीवाल

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 20 अक्तूबर।
नहर में डूबे तीन बच्चे, दो सुरक्षित
सुबह-सुबह रस्सी के सहारे नहर में नहा रहे थे तीन बच्चे
रस्सी टूटने या छुटने पर तीनों बच्चे नहर में डूबने लगे
कैंटर चालक ने देखा तो नहर में कूद कर दो बच्चों को निकाल
कैंटर चालक की तत्पर्ता व बहादुरी से दोनों बच्चे सुरक्षित बचे
तीसरे बच्चे की तलाश में पुलिस व आम लोग तलाश में जुटे
भिवानी में रविवार सुबह अचानक तीन बच्चे नहर में डूब गए। इसे भगवान का करीशमा कहें या बच्चों की किस्मत की पास से गुजर रहे एक दूध के कैंटर चालक ने एकाएक बच्चों को डूबते देख तीन में से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीसरे बच्चे की तालश में जुट गई।
बताया जाता है कि शिक्षा बोर्ड के पास जूई फिडर में सुबह-सुबह 9 बजे के आसपास तीन बच्चे नहा रहे थे। बताया जाता है कि ये बच्चे रस्सी बांध कर नहा रहे थे। अचानक रस्सी छुटने या टूटने से तीनों बच्चे नहर में डूबने लगे। तभी वहां से दूध का कैंटर जा रहा था। कैंटर चालक ने जब बच्चों को डूबते देखा तो उसने अपनी चिंता किए बिना कैंटर को सङक के बीच में ही खङा कर अचानक नहर में छलांग लगा दी और तीन में से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
Body: तभी सूचना पाकर डीएसपी हैडक्वाटर वीरेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तुरंत पुलिस के जवान और कुछ आस पङोस के लोग ने नहर में उतर कर तीसरे बच्चे की तलाश शुरु की। बता दें कि नहर के पास चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है कि नहर में नहाना व कुङा डालना मना है और ऐसे करने पर कङी कार्यवाई की जाएगी। साथ ही सर्दी शुरु होने के चलते नहर का पानी काफी ठंडा है। ऐसे में इन बच्चों के यहां नहाने पर भी सवाल उठ रहे हैं कि महज 17-18 साल की उम्र के ये तीनों बच्चे ठंडे पानी में कैसे नहा रहे थे। इन तीनों के तैरना भी नहीं आता था। माना जा रहा है कि ये बच्चे कोई नशा किए हुए थे और तभी नहर के ठंडे पानी में तैरना ना आने के बाद भी नहाने में मस्त थे।
डीएसपी हैडक्वाटर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि नहर में तीन बच्चे नहा रहे थे। जिनमें से दो बच्चों के एक कैंटर चालक ने निकाल लिया। उन्होने बताया कि पुलिस के जवान व गौताखोरों की मद्द से तीसरे बच्चे की तलाश की जा रही है।
Conclusion: वहीं कैंटर चालक धर्मेन्द्र ने बताया कि जब उसे पता चला कि नहर में बच्चे डूब रहे हैं तो एक बच्चा चिल्ला रहा था, जिसे सूनकर कैंटर खङा कर नहर से दो बच्चों को निकाला। कैंटर चालक ने बताया कि तीसरा बच्चा नहीं मिला है। उसकी पुलिस की मद्द से तलाश की जा रही है।
बाइट- धर्मेन्द्र (कैंटर चालक) डीएसपी वीरेन्द्र सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.