ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, बोले- IMT का अंबाला में कुमारी सैलजा ने किया विरोध

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 7:34 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कुमारी सैजला को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब वो मंत्री थे तो कुमारी सैलजा ने अंबाला में आईएमटी का विरोध किया था.

vinod sharma comments in km selja in ambala

अंबाला: हरियाणा में विधानसभा चुनावों का दौर शुरू हो चुका है. नेताओं ने चुनाव को लेकर अपने चुनावी दौरे तेज कर दिए हैं. हर रोज नेता प्रदेशभर में चुनावी रैलियों को संबोधित कर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं दुसरे नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप भी मढ़ रहे हैं.

कुमारी सैलजा पर विनोद शर्मा के आरोप
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा अंबाला गए. वहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब वो मंत्री थे उन्होंने हरियाणा में बहुत काम किए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का बयान

उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सरकार के सामने अंबाला के अंदर आईएमटी ( औद्योगिक मॉडल टाउनशिप )स्थापित करने का प्रस्ताव रखा तो सारी चीजें सुचारू रूप से चल रही थी, लेकिन अचानक से कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था. इन विरोध करने वाले नेताओं में कुमारी सैलजा का अहम योगदान था. जिसकी वजह से उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया था.

आईएमटी पर सीएम मनोहर लाल की तारीफ
इसी दौरान उन्होंने हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ भी की और उनके पर कुछ सवाल भी खड़े कर दिए. विनोद शर्मा ने कहा कि सीएम ने जनता के बीच में अंबाला में आकर आईएमटी को स्थापित करने का ऐलान किया था, मैं बस उनसे यह कहना चाहता हूं की आईएमटी को स्थापित करने का जो उन्होंने बीड़ा उठाया है उसका कोई तय समय सुनिश्चित किया जाए.

ये भी पढ़ें:-नूंह: वोटर केयर अभियान की हुई शुरुआत, लोगों का बताया गया वोट का महत्व

विनोद शर्मा ने 2014 में छोड़ी कांग्रेस
बता दें विनोद शर्मा ने 2014 में कांग्रेस को अलविदा कह दिया था. कांग्रेस पार्टी से उनका रिश्ता करीब 40 साल पुराना था. विनोद शर्मा भूपेंद्र हुड्डा के बहुत करीबी माने जाते रहे हैं. जब उन्होंने पार्टी छोड़ी थी तो उनका मत था कि पार्टी का काम करने का तरीखा लोकतांत्रिक नहीं है, जिसके बाद उन्होंने उस समय मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था.

Intro:पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने आज अंबाला के मुकुट पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जिसमें हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे की पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा कोई बड़ा ऐलान करेंगे हो सकता है कि वह कांग्रेस या बीजेपी में शामिल हो और अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।


Body:पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा द्वारा अंबाला के मुकुट पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया इस कार्यकर्ता सम्मेलन के अंदर विनोद शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए विकास के कार्य को लोगों के सामने रखा।

वही उन्होंने अंबाला के अंदर आईएमटी को स्थापित करने को लेकर कहा कि जब उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सरकार के सामने अंबाला के अंदर आईएमटी स्थापित करने का प्रस्ताव रखा तो सारी चीजें सुचारू रूप से चल रही थी लेकिन ना जाने कांग्रेस पार्टी के मन में क्या आया एकदम से अंबाला के अंदर आईएमटी को स्थापित करने का विरोध करने लगे। इस कड़ी में मौजूदा कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने खासा योगदान दिया और उनको सहायता केंद्र की कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं ने भी दिया जिसके चलते मुझे कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहना पड़ा।

कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा पर तीखा वार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इकलौती ऐसी पार्टी है कि जब उनका कोई नुमाइंदा चुनावों के अंदर हारता है तो उसे कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी से नवाजते है।

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा भारतीय जनता पार्टी से खासे प्रभावित दिखे उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद किया की उन्होंने जनता के बीच में अंबाला में आकर आईएमटी को स्थापित करने का ऐलान किया था मैं बस उनसे यह कहना चाहता हूं की आईएमटी को स्थापित करने का जो उन्होंने बीड़ा उठाया है उसका कोई तय समय सुनिश्चित किया जाए।

वही विनोद शर्मा ने कार्यकर्ता सम्मेलन के अंदर सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि जो भी राजनीतिक दल अंबाला के विकास के बारे में सोचेगा हम उसका समर्थन करेंगे यानी कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने सीधे तौर से नहीं बल्कि बातों ही बातों में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने का मन बना लिया है।

बाइट विनोद शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.