ETV Bharat / state

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहा था संदिग्ध व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 7:56 PM IST

Man arrested for trying to enter Ambala Airforce station
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश करने वाला गिरफ्तार

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश मामले में एयरफोर्स ने आरोपी रामू को पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने इंडियन सीक्रेट एक्ट सहित IPC की धाराओं में मामला दर्ज किया है. संदिग्ध व्यक्ति उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है. (Ambala Airforce station)

पुलिस की गिरफ्त में संदिग्ध व्यक्ति.

अंबाला: हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश में एक संदिग्ध को एयरफोर्स की पेट्रोलिंग टीम ने काबू किया है. पकड़ा गया शख्स यूपी के गाजीपुर का बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति रस्सियों के सहारे एयरफोर्स की दीवार को फांदने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उससे पहले उसे काबू कर लिया गया. बताया जा रहा है कि संदिग्ध के साथ कुछ और लोग भी थे जो भागने में कामयाब रहे. (Man trying to enter Ambala Airforce station) (Ambala Airforce station)

बता दें कि, अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में राफेल विमान तैनात है, जिसके चलते यहां सुरक्षा काफी कड़ी रखी गयी है. फिलहाल एयरफोर्स पुलिस द्वारा संदिग्ध से पूछताछ कर उसका मकसद जानने की कोशिश की जा रही है. (Rafale aircraft at Ambala Air Force Station)

एयरफोर्स पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी रामू को पुलिस के हवाले कर दिया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इंडियन सीक्रेट एक्ट सहित IPC की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि अंबाला एयरफोर्स स्टेशन सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम माना जाता है. यहां लड़ाकू विमान रफेल तैनात है, जिसके चलते इलाके में सुरक्षा इतनी कड़ी है कि ड्रोन उड़ाने सहित पंछी उड़ाने तक पर रोक है. यहां हमेशा एयरफोर्स और इंडिया आर्मी की पेट्रोलिंग टीमें गश्त पर रहती हैं. ऐसी कड़ी सुरक्षा के बीच एक व्यक्ति ने एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांद अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने घुसपैठिये की हरकतों को भांप लिया और एयरफोर्स की टीम ने CCTV में एक्टिविटी देख तुरंत पेट्रोलिंग टीमों को सूचना दे कर संदिग्ध को काबू किया. (Man trying to enter Ambala Airforce station)

पूछताछ में जानकारी मिली है कि संदिग्ध रामू यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है. उसका मकसद क्या था उसकी जांच पुलिस कर रही है. इससे पहले आरोपी से एयरफोर्स स्टेशन की टीम ने पूछताछ की जिसके बाद संदिग्ध रामू को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इंडियन सीक्रेट एक्ट 3, 4 सहित IPC की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा जिसके बाद उसका एयरफोर्स स्टेशन में घुसने का मकसद सामने आ सकेगा. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में भी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. (suspicious person at ambala air force station) (Rafale aircraft at Ambala Air Force Station)

ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने के तीन दोषी पुलिसकर्मी नौकरी से बर्खास्त

Last Updated :Jan 11, 2023, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.