ETV Bharat / state

हैप्पी बर्थडे 'रजनीकांत', अंबाला में ऑटो चालक और चाय की रेहड़ी वालों ने काटा केक

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 12:10 PM IST

अंबाला में रजनीकांत नाम के युवक का जन्मदिन मनाया. बाजार में ऑटो चालक और चाय की रेहड़ी वालों ने रजनीकांत के जन्मदिन पर केक काटकर सेलीब्रेशन किया.

rajnikant birthday in ambala

अंबाला: आज तक आपने सुना होगा कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं, लेकिन इसकी जिंदा मिसाल अंबाला में देखने को मिली है. अंबाला शहर क्षेत्र की अग्रसेन चौक मार्केट के लोग इस खुशी के गवाह बने हैं. दरअसल अंबाला शहर की अग्रसेन मार्केट में एक रजनीकांत नाम का व्यक्ति रहता है. जिसका आज तक किसी ने जन्म दिन नहीं मनाया. रजनीकांत दिमागी तौर पर कमजोर है.

भावुक रजनीकांत

रजनीकांत के जन्मदिन पर ऑटो चालक और चाय की रेहड़ी वालों ने रजनीकांत के जन्मदिन पर केक काटा और मार्केट में मिठाई बांटी. इस मौके पर रजनीकांत काफी खुश थे. लोगों को इस तरह से जन्मदिन मनाते देखकर रजनीकांत काफी भावुक हो गए. जब मीडिया ने उनसे पूछा आपको कैसा लग रहा है तो वो कुछ ज्यादा नहीं बोल पाए. उन्होंने कहा कि वो खुश हैं.

'हैप्पी बर्थडे' रजनीकांत, देखें वीडियो

लोगों की मदद करता है रजनीकांत

लोगों का कहना है कि रजनीकांत काफी लंबे समय से मार्केट में रह रहा है. वो बहुत ही उदार स्वभाग का व्यक्ति है. वो लोगों की बहुत मदद करता है. जिसकी वजह से लोगों ने उसका जन्मदिन मनाया है. लोगों का कहना है कि रजनीकांत जन्मदिन पर केक काटकर उनको भी खुशी मिली है.

ये भी पढ़ें:- धान खरीद घोटाला मामले ने लिया राजनीति रंग, नेता प्रतिपक्ष ने की सीबीआई जांच की मांग

जीवन सिर्फ कुछ पाने का नाम नहीं है वास्तविक खुशी चाहते हैं तो आसपास के लोगों से प्यार करो. बापू कहते थे. 'अपने समान अपने पड़ोसी से प्यार करो'. आपको सच्ची खुशी मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- हिसार: पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम का बड़ा कदम, प्लास्टिक बोतल देने पर मिलेगा मुफ्त खाना

Intro:इंसानियत की मिसाल पेश करते अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के अग्रसेन चौक मार्केट के लोग।


Body:दरअसल अग्रसेन चौक पर रजनीकांत नाम का युवक पिछले कई वर्षों से यहीं पर अपना जीवन पसर कर रहा है और वह मानसिक तौर पर भी कमजोर है।

उसने अग्रसेन चौक पर मार्केट के लोगों से कहा कि मेरे जन्मदिन आज तक किसी ने भी नहीं मनाया जिस पर अग्रसेन चौक मार्केट के लोगों ने केक और मिठाइयां लाकर रजनीकांत का जन्मदिन मनाया।

सोहन लाल जो कि एक ऑटो चालक है उन्होंने बताया कि बचपन से ही रजनीकांत इसी मार्केट में रह रहा है और वह मानसिक रूप से भी कमजोर है लेकिन खास बात यह है कि वह कभी भी किसी का भी कहना नहीं मोड़ता वह हमेशा हर किसी का कहना मानता है और उसका काम करता है जिसके चलते मार्केट के सभी लोग उससे बहुत प्यार करते हैं इसीलिए हमने इसका आज जन्मदिन मनाया।

बाइट सोहनलाल ऑटो चालक

वही राजपाल जो कि एक चाय की रेडी चलाते हैं उन्होंने कहा कि वह हमेशा पूरी मार्केट के लोगों का काम करता है और हमेशा सभी से बहुत ही प्यार और इज्जत से पेश आता है इसीलिए हम सभी ने मिलकर इसका मन रखने के लिए आज रजनीकांत का जन्मदिन मनाया।

बाइट राजपाल चाय की रेडी वाला

वही रजनीकांत इस मौके पर नम आंखों के साथ खड़े रहे और उन्होंने अपने जज्बातों को सिर्फ इतना कहकर कि आज मैं बहुत खुश हूं कर जाहिर किया।

बाइट रजनीकांत जन्मदिन वाला व्यक्ति


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.