ETV Bharat / state

अंबाला सेंट्रल जेल से इलाज के लिए अस्पताल लाए कैदी से अफीम और मोबाइल सिम बरामद

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 4:03 PM IST

central jail ambala
central jail ambala

सेंट्रल जेल अंबाला (central jail ambala) से एक कैदी को इलाज के लिए कैंट अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के बाद जेल वापस ले जाते वक्त कैदी से पुलिस ने अफीम और सिम कार्ड बरामद किया है.

अंबाला: सेंट्रल जेल अंबाला (central jail ambala) से एक कैदी को इलाज के लिए कैंट अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के बाद जेल वापस ले जाते वक्त कैदी से पुलिस ने अफीम और सिम कार्ड बरामद किया है. खबर है कि सेंट्रल जेल अंबाला में बंद एक कैदी की तबियत अचानक बिगड़ गई. जिसे इलाज के लिए अंबाला कैंट सिविल अस्पताल लाया गया. इलाज (prisoner treatment ambala cantt civil hospital) के बाद पुलिस जब कैदी को वापस जेल ले जाने लगी तो उसके पास से अफीम और मोबाइल सिम कार्ड बरामद हुआ.

पुलिस ने कैदी के खिलाफ NDPS एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. अंबाला कैंट थाना सदर के SHO नरेश कुमार ने बताया कि जेल से इलाज करवाने के लिए अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल आए कैदी से तलाशी के दौरान दस ग्राम अफीम बरामद (opium recovered prisoner ambala) हुई है. पकड़ा गया कैदी डेहा कॉलोनी अंबाला सिटी का रहने वाला है.

अंबाला पुलिस के मुताबिक ये कैदी पहले से ही सेंट्रल जेल अंबाला में बंद है, पुलिस कैदी का इलाज करवाने के लिए अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल लाई थी. इलाज करवाने के बाद जब कैदी की तलाशी ली गई तो कैदी के कब्जे से 10 ग्राम 67 मिलीग्राम अफीम और एक एयरटेल का सिम बरामद हुआ है. पुलिस ने कैदी के खिलाफ NDPS एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस इसका रिमांड लेकर इससे पूछताछ करेगी कि ये सामान इसने कहां से लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.