ETV Bharat / state

अधिकारियों को गृह मंत्री की चेतावनी, 'अगर काम नहीं करना चाहते तो अपनी मर्जी से ही निकल लो'

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 6:30 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 7:21 PM IST

गृह मंत्री बनने के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग काम नहीं करना चाहते वो वीआरएस लेने के बारे में सोच लें.

home minister anil vij warning to officers

अंबाला: मनोहर लाल की कैबिनेट में अनिल विज बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी के 7 मंत्री नेता हार गए लेकिन अनिल विज ने अपनी सीट से जीत हासिल की. शायद यही वजह है कि मनोहर सरकार ने अनिल विज को कैबिनेट में गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है.

मंत्री बनने के बाद लोगों के बीच पहुंचे
हरियाणा का गृह मंत्री बनने के बाद पहली सुबह अनिल विज हमेशा की तरह अंबाला छावनी के सदर बाजार चौक में अपने निर्धारित टी पॉइंट पर पहुंचे और अपने दोस्तों के साथ बैठकर बातचीत की और बुजुर्गों से पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.

गृह मंत्री अनिल विज का बयान, देखें वीडियो

अधिकारियों को दी चेतावनी
जब यहां अनिल विज मीडिया से रूबरू हुए, जब मीडिया कर्मियों ने उनकी इस नई पारी में उनके काम करने के तरीके और अधिकारियों के लिए कोई संदेश पर सवाल किया गया तो विज ने बेबाक अंदाज में कहा कि 'मेरी चेतावनी वहीं स्टैंड करती है कि जो लोग काम नहीं करना चाहते वो वीआरएस ले लें. मैं आज सभी विभागों की जानकारी लूंगा कहां क्या हो रहा है? किस ढंग से काम चल रहा है. कहीं कोई कमी चल रही है तो उनको सुधारा जाएगा.

ये भी पढे़ं:-लापरवाह कर्मचारियों पर चला गुरुग्राम नगर निगम का चाबुक, निकाले गए 79 आउटसोर्स कर्मचारी

'गब्बर' नेता अनिल विज

बता दें कि अनिल विज ने अब तक 6 बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है वहीं अंबाला छावनी सीट पर अनिल विज की ये हैट्रिक जीत है. यहां से लगातार तीन बार 2009, 2014 और 2019 में विज ने जीत हासिल की है. 2014 की मनोहर सरकार में विज के पास खेल एंव स्वास्थ्य मंत्रालय था. विज को इस बार गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा मनोहर लाल की कैबिनेट में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के अलावा अब तक कुल 10 मंत्रियों ने शपथ ली है.

किसे मिला कौन सा मंत्रालय?

  • अनिल विज- गृह मंत्री
  • कंवर पाल गुर्जर- शिक्षा मंत्री
  • मूल चंद शर्मा- परिवहन, खनन और जियोलॉजी मंत्री
  • रणजीत सिंह- उर्जा और जेल मंत्री
  • जय प्रकाश दलाल- कृषि मंत्री
  • बनवारी लाल- SC/BC वेलफेयर और कॉरपोरेशन मंत्री
  • ओम प्रकाश यादव- समाजिक न्याय और उत्थान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • कमलेश ढ़ाडा- महिला और बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • अनूप धानक- श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
  • संदीप सिंह- खेल और युवा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
Intro:अधिकारियों के लिए एक बार फिर गब्बर स्टाइल में कहा कि मेरी चेतावनी वहीं स्टैंड करती है कि जो लोग काम नहीं करना चाहते वो वीआरएस ले लें - अनिल विजBody:- हरियाणा के गृह मंत्री बनने के बाद पहली सुबह अनिल विज हमेशा की तरह अंबाला छावनी के सदर बाजार चौक पर अपने निर्धारित टी पॉइंट पर पहुंचे और अपने दोस्तों के साथ बैठकर बातचीत की और बुजुर्गों से पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया । विज से जब उनकी इस नई पारी में उनके काम करने के तरीके और अधिकारियों के लिए कोई संदेश पर सवाल किया गया तो विज ने कहा कि में आज सभी विभागों की जानकारी लूंगा कहां क्या हो रहा है , और किस ढंग से चल रहा है , और कहीं कमी दिखी तो उसे दरुस्त करने के आदेश भी दूंगा । विज ने अधिकारियों के लिए एक बार फिर गब्बर स्टाइल में कहा कि मेरी चेतावनी वहीं स्टैंड करती है कि जो लोग काम नहीं करना चाहते वो वीआरएस ले लें ।


बॉइट 01 - अनिल विज - गृह मंत्री । Conclusion:
Last Updated : Nov 15, 2019, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.