ETV Bharat / state

अंबाला में जुआ खेल रहे दो गिरफ्तार, आरोपियों ने पुलिस के साथ की धक्कमुक्की

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2024, 10:30 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 10:49 PM IST

Gambling in Ambala: अंबाला पुलिस ने जुआ खेलते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मकान में जुआ खेला जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की.

gambling-in-ambala-police-arrested-two-accused-ambala-crime-news
अंबाला में जुआ खेल रहे दो गिरफ्तार, आरोपियों ने पुलिस के साथ की धक्कमुक्की

अंबाला में जुआ खेल रहे दो गिरफ्तार, आरोपियों ने पुलिस के साथ की धक्कमुक्की

अंबाला: गुप्त सूचना के आधार पर अंबाला पुलिस ने जुआ खेल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अंबाला शहर चौकी नंबर 4 के नाहन हाउस इलाके में कुछ आरोपी एक घर में जुआ खेल रहे थे. इस सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन किया और छापेमारी की. इस दौरान जुआ खेल रहे लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर भागने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया.

पुलिस ने मौके से दो लाख तीस हजार से ज्यादा कैश रिकवर किया है. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी को सूचना मिली थी चार नंबर चौकी के इलाका में गुरविंदर ऊर्फ पप्पू के मकान में कुछ लोग सट्टा खेलते हैं. इस सूचना पर जब पुलिस ने वहां रेड की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब कमरा खुलवाया तो अंदर मौजूद आरोपियों में भगदड़ मच गई. इसके बाद आरोपियों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर भागने की कोशिश की.

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ गैंबलिंग की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इन लोगों को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि अभी जांच चल रही है और जैसे जैसे तथ्य सामने आएंगे वैसे वैसे कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों से ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि उनके तार कहां तक जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: हरियाणा और राजस्थान में 30 से अधिक जगहों पर NIA की छापेमारी

ये भी पढ़ें- गोगामेड़ी हत्याकांड में NIA की कार्रवाई : राजस्थान का एक युवक गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार जब्त

Last Updated :Jan 3, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.