ETV Bharat / state

अंबाला में 12 साल बाद गैंगवॉरः लॉरेन्स बिश्नोई और भुप्पी राणा गैंग आमने-सामने! दिनदहाड़े दो की हत्या

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 3:58 PM IST

हरियाणा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेलगाम हैं. और अपराध चरम पर. सोनीपत में रामकरण और बड़वासनी गैंग के बाद एक बार फिर अंबाला में गैंगवार हुआ है. जहां दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग में दो की हत्या कर दी गई.

firing-in-car-parking-dispute-two-shot-dead-and-two-serious-in-amabala-kalka-chowk
अंबाला में कार पार्किंग विवाद में हुए हुई फायरिंग

अंबाला: जिले में लगभग 12 साल बाद गैंगवार की घटना हुई है. वीरवार को कालका चौक पर भूप्पी राणा गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच फायरिंग हुई. इस गैंगवार में दो की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रुप से घायल हैं. मामले की पुष्टि खुद आईजी वाई पूरन कुमार ने की.

ये पढे़ं- सोनीपत गैंगवार: गैंगस्टर अजय और उसके परिवार को खत्म करने के लिए पुलिसकर्मी को दी गई 50 लाख और एक प्लॉट की सुपारी!

ये वारदात सुबह करीब 11 बजे हुई. कालका चौक पर कुछ युवकों ने कार सवार 4 युवकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. जिसमें कार सवार चार युवकों में से दो की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की पहचान पंकज और राहुल के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान अश्विनी और गौरव के रूप में हुई है.

लॉरेन्स बिश्नोई और भुप्पी राणा गैंग आमने-सामने!

दोनों के पेट और बाजू में गोली लगी है. गौरव की गंभीर हालत को देखते हुए नागरिक अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया है. जबकि अश्विनी का इलाज अंबाला के ही नागरिक अस्पताल में ही चल रहा है. फिलहाल अश्विनी और गौरव दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. खबर है कि चारों युवक अंबाला कोर्ट में पेशी के लिए आए थे. पेशी के बाद वापस जाते वक्त उनपर जानलेवा हमला हुआ.

firing-in-car-parking-dispute-two-shot-dead-and-two-serious-in-amabala-kalka-chowk
वारदात की जगह पर मुआयना करते हुए पुलिस

ये चारों युवक पंचकूला की राजीव कॉलोनी और मोली जागरा के रहने वाले हैं. इस पर डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि 11 बजे के करीब 2 युवकों ने कार सवार 4 युवकों पर फायरिंग की. इस गैंगवार की वजह आपसी रंजिश को बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गुंडाराज! हर रोज हो रही हत्या, पुलिसवालों को गैंगस्टर दे रहे सुपारी, रोहतक, सोनीपत बने अपराधियों के 'मनोहर' अड्डे

बताया जा रहा है कि ये फायरिंग बाजार में आठ-दस मिनट तक चली. अचानक फायरिंग होने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं वारदात के बाद नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दी गई. पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर तफ्तीश जारी कर दी है.

Last Updated :Mar 25, 2021, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.