ETV Bharat / state

अंबाला में पंजाबी कश्यप समाज के महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे शिरकत

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 9:20 PM IST

अंबाला में पंजाबी कश्यप समाज का महासम्मेलन होगा. 11 मार्च को वार्षिक महायज्ञ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कश्यप राजपूत पंजाबी वेलफेयर सोसायटी के राज्य प्रधान अनूप भारद्वाज जोरों शोरों से तैयारियों में जुटे हैं.

Punjabi Kashyap Mahasammelan
अंबाला में पंजाबी कश्यप समाज का महासम्मेलन

अंबाला: पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 11 मार्च को कश्यप समाज के महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य रूप से शिरकत करेंगे. देवी नगर अंबाला के ऐतिहासिक मंदिर में हर वर्ष आयोजित होने वाले महासम्मेलन में इस बार कुछ अलग नजारा होगा. जहां महायज्ञ के साथ पहली बार कश्यप समाज को सामाजिक और राजनीतिक रूप में एक मंच पर लाने की कोशिश की जाएगी.

पंजाबी कश्यप समाज के लिए इस देवी मंदिर का विशेष महत्व है और देश भर से समाज के लोग यहां हर वर्ष कुलदेवी के समक्ष शीश नवाने आते हैं. समारोह के माध्यम से कश्यप समाज को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने और सरकार व सत्ता में उनकी भागीदारी की आवाज को बुलंद करने की जिम्मेदारी प्रमुख व्यवसाई और सोसायटी के राज्य प्रधान अनूप भारद्वाज निभा रहे हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि समारोह के आयोजन का मकसद कुलदेवी के आशीर्वाद से कश्यप समाज को एक मंच पर इकट्ठा करना और समाज में जागरूकता लाना है. उन्होंने कहा कि यह 48वां वार्षिक महायज्ञ होगा जिसमें अनेक बड़े कलाकारों द्वारा महामाई का गुणगान किया जाएगा. इस कार्यक्रम में हरियाणा सहित अन्य राज्यों से कश्यप समाज के लोग इकट्ठा होंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होने के लिए आ रहे हैं. जहां कश्यप समाज द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. उन्होंने समाज के सभी लोगों से इस सम्मेलन और महायज्ञ में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आवाहन किया.

ये भी पढ़ें: Holi Festival 2023: मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत तमाम राजनेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.