ETV Bharat / state

महाराष्ट्र की सियासत को लेकर हरियाणा में संग्राम, अनिल विज ने कांग्रेस पर बोला हमला

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 6:28 PM IST

अनिल विज ने अंबाला में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. विज ने कहा कि हरियाणा में दोनों पार्टियां कांग्रेस विरोधी विचारधारा की पार्टियां हैं. हमने हमेशा कांग्रेस के कुशासन और गलत नीतियों के खिलाफ अलग-अलग मंच से लड़ाईयां लड़ी हैं.

anil vij

अंबाला: महाराष्ट्र में कोई भी पार्टी राज्यपाल के सामने अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई है. सभी पार्टियों को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया, साथ ही उनको उचित समय भी दिया. जब सभी दल सरकार बनाने में असफल रहे तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया.

अनिल विज का सुरजेवाला पर कटाक्ष
राष्ट्रपति शासन लगने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति का असर हरियाणा में दिखने लगा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक बयान में कहा था कि बीजेपी-जेजेपी सत्ता की मलाई के बंटवारे में उलझी हैं. इस पर बीजेपी के गब्बर कहे जाने वाले अनिल विज ने इसी लहजे में रणदीप सुरजेवाला पर तंज कसा.

'पतीला चाटने को तैयार कांग्रेसी'
रणदीप सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस शिवसेना के खिलाफ ये लड़ते रहे थे, सत्ता बनाने का थोड़ा सा मौका आते ही कांग्रेसी पतीला चाटने को तैयार हो गए. ये शिवसेना को समर्थन करने के लिए तैयार हो गए, इनको बोलने का क्या अधिकार है?

कांग्रेस पर अनिल विज का तंज, देखें वीडियो

'कांग्रेस की कुरीतियों के खिलाफ JJP_BJP'
साथ ही अनिल विज ने कहा कि हमारी तो सांझेदार सरकार है. हम दोनों पार्टियां कांग्रेस विरोधी विचारधारा की पार्टियां हैं. हमने हमेशा कांग्रेस को कुशासन, कुरीतियों और गलत कामों के खिलाफ अलग-अलग मंच से लड़ाईयां लड़ी है. इसीलिए हम इकट्ठे हुए और सरकार बनाई.

'सैलजा पर विज का तंज'
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के उद्योग धंधे बंद करके रोजगार छीनने वाले बयान पर तंच कसते हुए अनिल विज ने कहा कि कुमारी सैलजा को अब बुरी तरह से जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस को लोगों ने हरा दिया तो इसको हर काम में अब बुराई नजर आती है. वह नकारात्मकता से ग्रसित हो गई हैं, इसलिए हर काम पर इस प्रकार के बयान देती हैं.

ये भी पढ़ें:-स्पेशल: प्रदूषण से हर साल उत्तर भारत में बिगड़ रहे हैं हालात, लोगों की 7 साल तक घटी उम्र

'भविष्य के गर्भ में BJP-NCP गठबंधन?'
महाराष्ट्र में संभावित बीजेपी और एनसीपी गठजोड़ पर विज ने कहा कि अब ये तो भविष्य के गर्भ में है कि क्या होगा? महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद शिवसेना के सुप्रीम कोर्ट जाने पर अनिल विज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कोई भी जा सकता है, वहां जाने में किसी को मनाही नहीं है. महामहिम ने इन्हें उचित समय दिया था और यह अपना पत्र सौंप ही नहीं सके, इसलिए यह फैसला करना पड़ा.

Intro:कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला द्वारा सत्ता की मलाई के बयान पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा महाराष्ट्र में सत्ता का मौका आते कांग्रेसी पतीला चाटने को तैयार हो गए। भाजपा-जजपा कांग्रेस विरोधी विचारधारा की पार्टियां हैं । कुमारी सैलजा द्वारा उद्योग धंधे बन्द करके रोजगार छीनने के बयान पर अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सैलजा अब बुरी तरह से जनता द्वारा नक्कार दी गई है तो इसको हर काम मे अब बुराई नजर आती है। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने के बाद शिवसेना के सुप्रीम कोर्ट जाने पर अनिल विज का बयान। सुप्रीम कोर्ट कोई भी जा सकता है वहां जाने में किसी को मनाही नही है। महामहिम द्वारा उचित समय दिए जाने के बाद भी ये अपना समर्थन पत्र सौंप नही पाए इसलिए यह फैसला करना पड़ा। Body:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के सत्ता की मलाई बंटवारे में उलझी भाजपा-जजपा के बयान पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस शिव सेना के खिलाफ ये लड़ते रहे और सत्ता बनाने का थोड़ा सा मौका आते ही कांग्रेसी पतीला चाटने को तैयार हो गए। शिवसेना को समर्थन करने के लिए तैयार हो गए इनको बोलने का क्या अधिकार है? विज ने स्पष्ट किया हमारी तो सांझेदार सरकार है हम दोनों पार्टियां कांग्रेस विरोधी विचारधारा की पार्टियां हैं, हमने हमेशां कांग्रेस को कुशासन, कुरीतियों, ओर गलत कामों का अलग अलग मंच से लड़ाईयां की है। इसीलिए हम इकट्ठे हुए हैं और इसीलिए अपनी सरकार बनाई है।

बाईट--अनिल विज--भाजपा विधायक।

वीओ--हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा द्वारा उद्योग धंधे बन्द करके रोजगार छीनने के बयान पर अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सैलजा अब बुरी तरह से जनता द्वारा नक्कार दी गई है और कांग्रेस को लोगों ने हरा दिया तो इसको हर काम मे अब बुराई नजर आती है। यह नकारात्मकता से ग्रसित हो गई है इसलिए हर काम पर इस प्रकार के बयान देती है।

बाईट--अनिल विज--भाजपा विधायक ।

बाईट--महाराष्ट्र में संभावित भाजपा-एनसीपी गठजोड़ पर विज ने कहा कि अब ये तो भविष्य के गर्भ में है कि क्या होगा? महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने के बाद शिवसेना का सुप्रीम कोर्ट जाने पर अनिल विज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कोई भी जा सकता है वहां जाने में किसी को मनाही नही है। महामहिम ने इन्हें उचित समय दिया था और यह अपना पत्र सौंप ही नही सके समय पर इसलिए यह फैसला करना पड़ा।

बाईट--अनिल विज--भाजपा विधायक।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.