ETV Bharat / state

मृतक किसानों को मुआवजा देने का मामला, अनिल विज ने दी राहुल गांधी को नसीहत

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 4:50 PM IST

किसान आंदोलन में मृतक किसानों को मुआवजा देने का मामला (compensation to deceased farmers) तूल पकड़ रहा है. इस मामले पर हरियाणा में जुबानी जंग तेज हो चली है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नसीहत दी है.

Anil Vij comment on Rahul Gandhi
Anil Vij comment on Rahul Gandhi

अंबाला: कृषि कानून रद्द होने के बाद भी किसान दिल्ली से लगती सीमाओं पर धरने पर बैठे हैं. किसान अब एमएसपी गारंटी कानून, मृतक किसानों को मुआवजा (compensation to deceased farmers) और आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में विपक्ष के नेताओं का किसानों को भरपूर समर्थन मिल रहा है. खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद में मृतक किसानों को मुआवजा देने के मुद्दा उठा चुके हैं.

इसी को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी को नसीहत (Anil Vij comment on Rahul Gandhi) दी है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसानों को और केंद्र सरकार के बीच बातचीत बिना किसी रुकावट के जारी है. किसी तीसरे को बीच में पड़ने की जरुरत नहीं है. किसान आंदोलन के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि अब किसान आंदोलन समाप्ति की ओर है.

मृतक किसानों को मुआवजा देने का मामला: अनिल विज ने दी राहुल गांधी को नसीहत

ये भी पढ़ें- SKM की बैठक के बाद बोले योगेंद्र यादव- 'हमारे मुद्दों पर सरकार का जवाब आया है, बातचीत अभी अधूरी है'

बता दें कि, किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर 6 मांगे रखी थीं, उन 6 सूत्रीय मांगों पर भारत सरकार की तरफ से किसान नेताओं को जवाब आया. सरकार की ओर से कहा गया है कि किसानों की मांग पर विचार किया जा रहा है और सरकार पहले ही MSP को लेकर कमेटी बनाने का ऐलान कर चुकी है. सरकार की ओर से किसानों को जो जवाबी पत्र लिखा गया कि MSP पर प्रधानमंत्री ने खुद और बाद में कृषि मंत्री ने एक कमेटी बनाने की घोषणा की है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.