ETV Bharat / state

अंबाला, लुधियाना, जालंधर सहित कई रेलवे स्टेशनों को उड़ने की धमकी, जांच एजेंसियां अलर्ट पर

author img

By

Published : Apr 1, 2019, 6:51 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 8:18 PM IST

रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी के बाद अंबाला रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं.

अंबाला रेलवे स्टेशन

अंबाला:कैंट रेलवे स्टेशन पर आज धमकी भरी काल आई. कॉल के जरिए अंबाला कैंट, जालन्धर, अमृतसर रेलवे स्टेशनों सहित पटना और दरभंगा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गयी. जिसके बाद आरपीएफ कमान्डेंट एस एसपी जीआरपी मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे रेलवे स्टेशन को खंगाला गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रेलवे स्टेशन पर जांच करते अधिकारी

किसी ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर फोन करके रेलवे पुलिस को खूब छकाया. दरअसल आज दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर रेलवे की हेल्पलाईन 182 पर कॉल आया कि रेलवे स्टेशन पर ट्राली के अंदर 2 बम लगाए गए हैं.

फिर 2 बजकर 14 मिनट पर दोबारा कॉल आया जिसमे अंबाला कैंट, पंजाब के जालन्धर व अमृतसर रेलवे स्टेशन और पटना व दरभंगा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई. इसके बाद रेलवे पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आरपीएफ कमान्डेंट व एसपी जीआरपी भारी दस्ते के साथ स्टेशन पहुंचे. जहां डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे रेलवे स्टेशन को खंगाला गया. पुलिस को चेकिंग के दौरान मिला तो कुछ नहीं लेकिन मामला दर्ज कर फोन करने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है.

Intro:Body:

एक फोन कॉल ने रेल विभाग में हड़कंप मचा दिया है। अज्ञान व्यक्ति ने अंबाला स्थित डीआरएम ऑफिस में कॉल कर देश के कई रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि यह फोन आरपीएफ की हेल्पलाइन नंबर पर सोमवार करीब सवा दो बजे आया। अज्ञात युवक ने अंबाला, लुधियाना, जालंधर पटना व दरभंगा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है।



सर्च अभियान चलाते हुए पुलिसकर्मी



कॉल के बाद अंबाला रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्टेशन हाई अलर्ट पर है। इस दौरान बम निरोधक दस्ता और अन्य जांच एजेंसियों ने अबाला स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया। बता दें कि छह माह पहले भी लश्कर-ए-तैयबा की ओर से कई रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिली थी। पूरे मामले को लेकर आरपीएफ ने पड़ाव थाने में दर्खास्त दे दी है और जांच जारी है। 


Conclusion:
Last Updated :Apr 1, 2019, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.