ETV Bharat / state

बराड़ा के सैनिक की सिक्किम में हार्ट अटैक से मौत, रो रोकर बेहाल परिजन

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 9:46 PM IST

बराड़ा के सैनिक की सिक्किम में हार्ट अटैक से मौत हो गई. अभी सैनिक का पार्थिव शरीर उसके पैत्रिक आवास नहीं आया है. सैनिक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ambala soldier death in sikkim

अंबाला: मुलाना विधान सभा क्षेत्र के बराड़ा इलाके में स्थित गांव तंदवाल निवासी सैनिक रणदीप सिंह की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल पसर गया है. रणदीप पुत्र हुसनपाल सिक्किम के नाटूला में सेना में डयूटी पर तैनात था. वहां पर उसकी मौत हो गई. सैनिक की मौत की खबर के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सीने के दर्द की वजह से सैनिक की मौत

शुक्रवार को रणदीप को सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिसकी जानकारी रणदीप ने शुक्रवार रात्रि को घर फोन कर दी थी. शनिवार को रणदीप को दोबारा सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

बराड़ा के सैनिक की सिक्किम में हार्ट अटैक से मौत, रो रोकर बेहाल परिजन

गांव में खेती का काम करता है परिवार

रविवार देर शाम तक मृतक रंदीप का शव अंबाला छावनी आने की संभावना है. सोमवार को उसका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में ही किया जाएगा. रणदीप 30 वर्ष का था. वह अपने पीछे पत्नी अंजलि तथा 3 वर्षीय बेटी रिया और 6 वर्षीय बेटी मानवी को छोड़ गया है. मृतक के पिता और भाई खेती-बाड़ी का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें:-अब मंत्री-संत्री नहीं मुख्यमंत्री की रेस में कैप्टन अभिमन्यु? कार्यकर्ता संबोधन में दिए संकेत

सैनिक का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में होगा

सैनिक का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में किया जाएगा. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. फिलहाल पूरे गांव में सैनिक की मौत की खबर से मातम छाया हुआ है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के वकीलों के समर्थन में हरियाणा के वकील, 4 नवंबर को वर्क सस्पेंड

Intro:बराड़ा के सैनिक की सिक्किम में हार्ट अटैक से मौतBody: मुलाना विधान सभा क्षेत्र के बराड़ा इलाके में स्थित गांव तंदवाल निवासी सैनिक रणदीप सिंह की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल छा गया।

रणदीप पुत्र हुसनपाल जोकि सिक्किम के नाटूला में सेना में डयूटी पर तैनात था। शुक्रवार को रणदीप को सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिसकी जानकारी रणदीप ने शुक्रवार रात्रि को घर फोन कर दी थी। शनिवार को रणदीप को दोबारा सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई।

रविवार देर शाम तक मृतक रंदीप का शव अंबाला छावनी आने की संभावना है सोमवार को उसका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में ही किया जाएगा रणदीप 30 वर्ष का था वह अपने पीछे पत्नी अंजलि तथा 3 वर्षीय बेटी रिया और 6 वर्षीय बेटी मानवी को छोड़ गया है मृतक के पिता व भाई खेती-बाड़ी का काम करते हैं ।

बाइट ;-अमरिंदर सिंह Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.