ETV Bharat / state

IAS प्रीति पर हुए जानलेवा हमले के मामले 14 आरोपी हिरासत में

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:26 PM IST

अंबाला की आईएएस अधिकारी प्रीति और उनकी टीम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इसके अलावा 3 आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं.

ambala police arrested 14 accused in attack case of ias preeti
अंबाला पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अंबाला: बीते 17 सितंबर को अंबाला की एडीसी और आरटीए अधिकारी प्रीति और उनकी टीम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि आईएएस अधिकारी प्रीति और उनकी टीम पर हुए जानलेवा हमले में एसपी के आदेशानुसार एसआईटी का गठन किया गया था.

उन्होंने कहा कि मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभी तक 14 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. जिनमें से तीन पुलिस रिमांड पर हैं. उन्होंने बताया कि हमले में लगभग 50 से 60 लोग शामिल थे. इन सभी की छानबीन की जा रही है. इसके अलावा इस मामले में आरटीए विभाग के पुराने स्टाफ से भी पूछताछ जारी है.

अंबाला पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी किसी भी सरकारी विभाग के अधिकारी को कहीं भी किसी मामले में इंस्पेक्शन करने जाना हो तो उन्हें पहले पुलिस विभाग को इसकी जानकारी देनी होगी, ताकि जितने पुलिसकर्मी उन्हें चाहिए उनको मुहैया करवाए जा सकें.

ये भी पढ़ें:-किसानों को मिली बड़ी राहत, हरियाणा सरकार ने किया ये ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.