ETV Bharat / sports

Chess World Cup 2023 Final : टाईब्रेकर में प्रगनानंद विश्व नंबर-1 कार्लसन से हारे, कैंडिडेट्स 2024 में जगह बनाकर रचा इतिहास

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 6:41 PM IST

भारत के युवा स्टार शतरंज खिलाड़ी आर प्रगनानंद को शतरंज विश्व कप 2023 के फाइनल में टाईब्रेकर में हार का सामना पड़ा. हालांकि प्रगनानंद ने कैंडिडेट्स 2024 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया. इस खबर में जानिए विश्व कप 2023 में कैसा रहा प्रगनानंद का फाइनल तक पहुंचने का सफर.

R Praggnanandhaa
आर प्रगनानंद

बाकू : भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद फिडे विश्व कप शतरंज के फाइनल में क्लासिकल मुकाबले बराबरी पर रहने के बाद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से बृहस्पतिवार को टाइब्रेक में 1.5- 0.5 से हार गए.

  • Praggnanandhaa is the runner-up of the 2023 FIDE World Cup! 🥈

    Congratulations to the 18-year-old Indian prodigy on an impressive tournament! 👏
    On his way to the final, Praggnanandhaa beat, among others, world #2 Hikaru Nakamura and #3 Fabiano Caruana! By winning the silver… pic.twitter.com/zJh9wQv5pS

    — International Chess Federation (@FIDE_chess) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरा 25 प्लस 10 टाइब्रेक मुकाबला 22 चालों के बाद ड्रॉ रहा. नॉर्वे के महान खिलाड़ी कार्लसन ने पहला मुकाबला जीतने के बाद रक्षात्मक खेल दिखाया. कार्लसन की विश्व कप में यह पहली जीत है लेकिन वह विश्व चैम्पियनशिप पांच बार जीत चुके हैं. उन्हें भारत के 18 वर्ष के प्रगनानंद से पहले टाइब्रेक मुकाबले में कड़ी चुनौती मिली और 45 चालों के बाद वह जीत सके. दूसरे मुकाबले में हालांकि उन्होंने दबदबा बनाया और आसानी से जीत हासिल की.

  • INCREDIBLE, R PRAGGNANANDHAA...!!!

    He is 18 years old and he played remarkably well in this Chess World Cup 2023, he beat one of best players in this game but in loss in Final. He did outstandingly well for India.

    Well played, R Praggnanandhaa - India is proud of you...!!!🇮🇳 pic.twitter.com/orE9nA0ppK

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले मंगलवार और बुधवार को दो क्लासिकल मुकाबले ड्रॉ रहे थे जिससे मुकाबला टाइब्रेक में खिंचा. प्रगनानंद ने टूर्नामेंट में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नकामूरा और तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेबियानो कारूआना को हराकर कार्लसन के खिलाफ फाइनल में जगह बनाई.

इस टूर्नामेंट के बाद प्रगनानंद ने कैंडिडेट्स 2024 टूर्नामेंट में जगह बना ली जो कनाडा में होगा. वह बॉबी फिशर और कार्लसन के बाद इस टूर्नामेंट में जगह बनाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने फिडे विश्व कप फाइनल खेलने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे और सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बनकर भारतीय शतरंज के इतिहास का सुनहरा अध्याय लिख डाला.

शतरंज विश्व कप 2023 में प्रगनानंद का सफर इस तरह रहा :-

  • पहले दौर में बाय मिला
  • दूसरे दौर में फ्रांस के ग्रैंडमास्टर मैक्सिम लागार्डे को 1.5 . 0.5 से हराया
  • तीसरे दौर में चेक गणराज्य के ग्रैंडमास्टर डेविड नवारा को 1.5 . 0.5 से हराया
  • चौथे दौर में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के हिकारू नकामूरा को 3 . 1 से मात दी
  • पांचवें दौर में हंगरी के फेरेंग बेरकेस को 1.5 . 0.5 से हराया
  • छठे दौर में हमवतन अर्जुन एरिगेसी को 5 . 4 से हराया
  • अमेरिका के ग्रैंडमास्टर और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेबियानो कारूआना को सेमीफाइनल में 3.5 . 2.5 से हराया
  • विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने
  • फाइनल का पहला मुकाबला 35 चालों के बाद ड्रॉ रहा
  • दूसरा मुकाबला 30 चालों के बाद ड्रॉ रहा
  • मैग्नस कार्लसन ने टाइब्रेक में प्रज्ञानानंदा को हराया.
    • What a beautiful picture - R Praggnanandhaa and his mother.

      Well played, Genius Pragg - The nation is proud of you!🇮🇳 pic.twitter.com/uiUnNU0RdM

      — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.