ETV Bharat / sports

FIDE : अपने गुरु विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर गुकेश डी इस मामले में बने भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 2:42 PM IST

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ- FIDE द्वारा विश्व लाइव रेटिंग जारी कर दी गई है. भारत के Gukesh D ने अपने आदर्श विश्वनाथन आनंद को लाइव रेटिंग रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया है. FIDE Top 10 player.

Gukesh D
गुकेश डी

बाकू/चेन्नई : अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ- FIDE द्वारा विश्व लाइव रेटिंग रैंकिंग जारी कर दी गई है. ताजा लाइव रेटिंग रैंकिंग में भारत के गुकेश डी ने अपने आदर्श विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने यह उपलब्धि फीडे शतरंज विश्वकप के तीसरे दौर के क्वालीफाई करने के बाद हासिल की है. Gukesh D ने विश्व कप के दूसरे दौर के मैच में अजरबैजान के मिसरतदीन इस्कंदरो ( Misratdin Iskandarov ) पर जीत दर्ज की है.

गुकेश डी ने मिसरतदीन इस्कंदरो को 44 चालों में हराकर अपने चैस कौशल का परिचय दिया, उनकी इस जीत ने उनके लाइव रेटिंग अंकों को 2755.9 तक बढ़ा दिया, जो कि विश्वनाथन आनंद की लाइव रेटिंग 2754.00 से ज्यादा है. D Gukesh 2750 की लाइव रेटिंग हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के पहले खिलाड़ी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मैग्नस कार्लसन के नाम था जो की 2011 से नंबर वन खिलाड़ी बने हुए हैं.

  • Congratulations Grandmaster @DGukesh on your incredible achievement of entering the top 10 of world (FIDE) rankings for the first time. Your determination and skill have propelled you to the top echelon of chess, making you the highest-rated Indian player. Your achievement is an… https://t.co/LAaIx0JWyH

    — M.K.Stalin (@mkstalin) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विश्व शतरंज चैंपियनशिप क्वालीफायर टूर्नामेंट: अगर फीडे की मंथ मंथली लिस्ट की बात करें तो उसमें गुकेश डी विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी हैं, जिसकी गणना दैनिक प्रदर्शन के आधार पर की जाती है. 25 अगस्त तक चलने वाला विश्वकप विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट टूर्नामेंट भी है. चेसबेस इंडिया के अनुसार इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 17 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमें निहाल सरीन, गुकेश डी , विदित गुजराती, अर्जुन एरीगैसी, आर प्रगनानंद, नंदिधा पी वी, अभिमन्यु पुराणिक , अधिबान बी, कार्तिक वेंकटरमण, हरिका द्रोणावल्ली, हर्ष भरतकोटि , कोनेरू हंपी , वैशाली आर , मैरी एन गोमेश , दिव्या देशमुख, प्रियंका नुटाक्की और एसएल नारायणन हैं.

Gukesh D की इस उपलब्धि पर फीडे ने भी ट्वीट करके बधाई दी है. FIDE ने लिखा 'लाइव रेटिंग में भारतीय खिलाड़ी गुकेश डी ने विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ा. इसी के साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम स्टालिन ने भी ट्वीट करके Gukesh D को बधाई दी है उन्होंने लिखा ' उन्होंने लिखा है पहली बार FIDE Top 10 खिलाड़ियों में पहुंचने पर आपको बधाई. आपकी यह उपलब्धि अविश्वसनीय है. आप युवाओं के लिए आदर्श हैं और यह तमिलनाडु के लिए गौरव का क्षण है.

खेल की खबरें पढ़ें :

IND vs WI T20i : जानिए कैसा रहा T20i में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Last Updated :Aug 4, 2023, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.