ETV Bharat / jagte-raho

भैंसवाल कलां गांव में हुई युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 9:26 PM IST

सोनीपत के भैंसवाल कलां गांव में 28 अगस्त को हुए एक युवक पवन की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस के अनुसार पवन की हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई थी.

three accused arrested in bhainswal Kalan village young man murder in sonipat
भैंसवाल कलां गांव में हुई युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत: गोहाना सदर थाना के गांव भैंसवाल कलां में 28 अगस्त को पवन नाम के एक युवक की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गांव के ही रहने वाले तीन बदमाशों को इस हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित, अमित और अरुण के रूप में हुई है. तीनों भैंसवाल कलां गांव के ही रहने वाले हैं.

पुलिस के मुताबिक रोहित और अमित पर पांच-पांच हजार का इनाम था. वहीं इस हत्याकांड में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

भैंसवाल कलां गांव में हुई युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

गोहाना एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि 28 अगस्त को भैंसवाल गांव में पवन नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार देर रात को भैंसवाल गांव के पावर हाउस के पास तीनों बदमाश बाइक पर जा रहे थे उनको वहां से 5 सीआईए कांस्टेबल की टीम ने गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाश रोहित अमित और अरुण हैं. जो गांव भैंसवाल गांव के ही रहने वाले हैं. रोहित और अमित पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम रखा था और नवीन के कहने पर पवन की हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

उन्होंने बताया कि ये हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई थी. नवीन का पवन से आठ महीने पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद उसने सभी आरोपियों के साथ मिलकर पवन की गोली मारकर हत्या करवा दी. उन्होंने बताया कि पवन की हत्या के मामले में पांच आरोपी और भी हैं. जो फरार चल रहे हैं. उनमें से एक साहिल नाम का बदमाश है. जिसके उपर भी पुलिस ने इनाम रख रखा है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत के खूबड़ू झाल में मिला पूर्व पार्षद हरीश शर्मा का शव, 19 नवंबर को की थी आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.