ETV Bharat / jagte-raho

पानीपत में मजदूर की हत्या कर शव खेत में फेंका, मालिक पर लगा आरोप

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 9:18 PM IST

पानीपत के समालखा में मजदूर की हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया गया. मृतक की पत्नी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

miscreants killed laborer and threw dead body in fields in samalkha panipat
पानीपत के समालखा में बदमाशों ने मजदूर की हत्या कर शव को खेतों में फेंका

पानीपत: जिले में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी आए दिन किसी ना किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला समालखा का है. जहां मछली पालन करने वाले एक व्यक्ति के पास मजदूरी कर रहे एक मजदूर का शव पास के ही खेतों में मिला.

परिजनों ने मछली पालन करने वाले मालिक पर हत्या के आरोप लगाए हैं. परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार समालखा में मछली पालक के पास मजदूरी करने वाले देवी सिंह का शव जब से बरामद हुआ है, तब से ही मालिक फरार है. परिजनों ने भी मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है.

पानीपत के समालखा में बदमाशों ने मजदूर की हत्या कर शव को खेतों में फेंका

मृतक की पत्नी कृष्णा ने बताया कि उसके पति देवी सिंह के शरीर पर तेजधार हथियार से वार किया गया है. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. उनके शरीर पर गहरे चोट के घाव है. इसलिए उनकी पुलिस प्रशासन से अपील है कि वो आरोपी को गिरफ्तार करके कठोर सजा दे.

वहीं समालखा थाना प्रभारी मनवीर सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 302 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: होडल में युवक पर दिनदहाड़े चलाई गोलियां, CCTV में कैद वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.