ETV Bharat / jagte-raho

टोहाना में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का लगा आरोप

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:51 PM IST

टोहाना के गांव गुल्लरवाला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

married woman dowry murder in gullarwala village fatehabad
टोहाना के गुल्लरवाला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

फतेहाबाद: टोहाना के गांव गुल्लरवाला में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी से दहेज के लिए हमेशा मारपीट की जाती थी और दहेज ना देने के चलते उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक मृतका राजस्थान की रहने वाली है. उसके तीन बच्चे भी हैं. मृतका के परिजनों ने उसके पति, देवर और अन्य लोगों पर दहेज के लिए तंग करने और हत्या करने के आरोप लगाए हैं.

टोहाना के गुल्लरवाला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

मृतका के मायके पक्ष से आए हुए नगर पार्षद राजू जिला हनुमानगढ़ राजस्थान ने बताया कि लड़की को दहेज के लिए तंग किया जाता था. मृतका के परिजनों ने इसके लिए 35 हजार दहेज के रूप में भी दिया था.

उन्होंने यह भी बताया कि मृतक लड़की के पति के अवैध संबंध भी हैं. जिसको लेकर लगातार पंचायतें भी होती रही, लेकिन सामाजिक शर्म के चलते इस पर कभी बात नहीं हुई. उन्होंने हरियाणा पुलिस से गुहार लगाई कि इस मामले में इंसाफ कर मृतका को इंसाफ दिलवाया जाए.

वहीं डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली की गुल्लरवाला गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी मिलते ही वो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलवाई. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान पर ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में गार्ड की हत्या कर शव गटर में डाला, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.