ETV Bharat / jagte-raho

पानीपत में ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 4:24 PM IST

पानीपत के देवीलाल पार्क के पीछे रेलवे ट्रैक पर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस मामले में प्रेमी जोड़े के परिजन कुछ भी बताने से इनकार किया है.

couple commits suicide in front of train in panipat
पानीपत में ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

पानीपत: देवीलाल पार्क के पीछे रेलवे ट्रैक पर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में प्रेमी जोड़े के परिजनों ने कुछ भी बताने से इंकार किया है.

क्या है मामला?
पानीपत के बधावा राम कॉलोनी के रहने वाले 21 साल के मनीष और लड़की सिमरन बीते शनिवार से ही दोनों घर से गायब थे. जिसके बाद परिजनों ने उनके गुमशुदी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस और परिजनों ने दोनों की तलाश में जुट गए. शनिवार देर रात सिमरन का शव पानीपत के देवीलाल पार्क के पास रेलवे ट्रैक पर बरामद किया. वहीं मनीष का शव बिना धड़ के सिमरन के शव से करीब 200 मीटर की दूरी पर बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मनीष और सिमरन ने सुसाइड किया है.

पानीपत में ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

इसे भी पढ़ें: भिवानी में नव-विवाहिता चढ़ी दहेज की बली, परिजनों ने लगाए ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप

मामले के बारे में बताते हुए सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने कहा कि सुबह 6 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली की एक लड़की का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि कल शाम को एक लड़के का शव लड़की के शव से दो सौ मीटर की दूरी पर मिला था.
उन्होंने कहा कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Intro:पानीपत देवीलाल पार्क के पीछे रेलवे ट्रैक पर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली ।
लड़की का शव देर रात बरामद कर लिया गया वहीं लड़के का शव रविवार सुबह 200 मीटर दूर पड़ा मिला। फिलहाल दोनों शनिवार शाम से घर से लापता थे जिसकी शिकायत दोनों के परिजनों ने पुलिस में दी थी फिलहाल पुलिस द्वारा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवा कर जांच शुरू की है ।




Body:पानीपत के बधावा राम कॉलोनी के रहने वाले 21 वर्षीय मनीष और लड़की सिमरन बीते शनिवार से ही दोनों घर से गायब थे। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी ।
उसके बाद से पुलिस और दोनों के परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे शनिवार देर रात सिमरन का शव पानीपत के देवीलाल पार्क के पास रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया ।जीआरपी पुलिस के मुताबिक मनीष व सिमरन ने सुसाइड किया है ।
सुबह मनीष का शव बिना धड़ के सिमरन के शव से करीब 200 मीटर दूर बरामद किया गया। जीआरपी के मुताबिक मरने वाले लड़के और लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था ।
परिजनों व समाज के डर से दोनों ने आत्महत्या की है यह भी अनुमान लगाया जा रहा है । फिलहाल लड़के व लड़की के परिजनों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया ।



Conclusion:जीआरपी ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं । पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है ।
बाइट- राजीव कुमार ,सब इंस्पेक्टर जीआरपी थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.