ETV Bharat / crime

ऐसे गिरफ्तार हुआ पपला का साथी महिपाल गुर्जर, AK-47 समेत कई हथियार बरामद

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 6:39 PM IST

papla gurjar case AK 47 rifle and other weapons recovered
पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार

बहरोड़ थाने से फरार हुए 6 लाख के ईनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस रिमांड के दौरान आज बुधवार को पुलिस को अहम कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने बहरोड़ थाने पर पपला गैंग के बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में काम में लिए गए हथियार बरामद किया है. पपला गुर्जर के साथी महिपाल गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है.

चंडीगढ़/अलवर. पपला कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पपला गुर्जर के साथी महिपाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है, जिसको हरियाणा से पुलिस लेकर आ रही है. वहीं, पपला की निशानदेही पर AK 47 रायफल, दो विदेशी पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

बहरोड़ थाने से फरार होने के बाद भारत के 14 राज्यों के ढाई सौ से अधिक छोटे-बड़े शहरों में पुलिस द्वारा सर्च करने के बाद पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था.

पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार

पपला गुर्जर 2017 में महेंद्रगढ़ कोर्ट से पेशी के दौरान गैंग के सदस्यों के द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद फरार हुआ था. उसके बाद बहरोड़ पुलिस ने उसे पकड़ा था. तब 6 सितंबर 2019 को बहरोड़ थाने पर उसके गैंग के सदस्यों ने फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद पपला फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें: पानीपत: गांव कालखा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 5 को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत

पुलिस इस मामले में अब तक 33 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आईजी जयपुर रेंज हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि पपला गुर्जर फिलहाल एसओजी की रिमांड पर चल रहा है. पूछताछ के बाद पपला की निशानदेही पर हरियाणा के कसोला थाना क्षेत्र में स्थित सुने खंडहरनुमा मकान में महिपाल गुर्जर के पास एके 47 राइफल, 2 विदेशी पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने महिपाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:नूंह: ओएलएक्स साइट के माध्यम से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.