ETV Bharat / city

शेफाली वर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड, घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता

author img

By

Published : Nov 11, 2019, 4:20 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा का वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी है. 15 वर्षीय शेफाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाली भारत की सबसे युवा क्रिकेटर बन गई हैं. शेफाली ने सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.

shefali verma

रोहतक: शेफाली ने वेस्टइंडीज में सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. अब तक सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. अब ये रिकॉर्ड रोहतक की शेफाली के नाम हो गया.

रोहतक की रहने वाली शेफाली ने पहले मैच में 49 गेंदों में 73 रन बनाए थे. वहीं उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भी 35 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाये, जिसमें दस चौके और दो छक्के शामिल हैं. दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना 30 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत ने 10.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 104 रन बनाकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है.

सुनिए शेफाली वर्मा के शानदार प्रदर्शन पर क्या कहा उनके माता-पिता ने.

वहीं शेफाली वर्मा के इस शानदार खेल के बाद रोहतक में उनके घर पर खुशी का माहौल है. शेफाली मध्यवर्गीय परिवार से हैं. इनके पिता की रोहतक में ज्वैलरी शॉप है. शेफाली के माता पिता अपनी बेटी की कामयाबी से बहुत खुश हैं और कामना कर रहे हैं. वह इसी तरह से देश और प्रदेश का नाम रोशन करती रहे.

शेफाली द्वारा कम उम्र में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के तीस साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिए जाने पर उनके पिता संजीव वर्मा और मां परवीन बाला ने बताया कि शेफाली को क्रिकेट का शौक तब हुआ, जब सचिन तेंदुलकर रोहतक में रणजी मैच खेलने के लिए आए हुए थे. शेफाली ने उनका आखिरी मैच देखा और कहने लगी मुझे क्रिकेटर बनना है और फिर उसने खूब मेहनत करके ये मुकाम हासिल किया.

ये भी पढ़ें- 12 नवंबर को होगा हरियाणा में मंत्रिमंडल का विस्तार: दुष्यंत चौटाला

Intro:रोहतक की रहने वाली पंद्रह साल की शैफाली वर्मा ने मैच में अर्ध शतक लगा कर 30 साल पुराने सचिन तेंदुलकर का तोडा रिकार्ड ,
भारत वर्सिज वेस्टइंडीज मैच में 49 गेंदों में बनाये 73 रन इसमें 6 चौके व् 4 छके लगाए।

वेस्टइंडीज में चल रहे महिला जूनियर इंटरनेशनल टी 20 क्रिकेट प्रतिगोगिता में कल हुए भारत वर्सिज वेस्टइंडीज मैच में रोहतक की रहने वाली पंद्रह साल की शैफाली वर्मा ने मैच में अर्ध शतक लगा कर 30 साल पुराने सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने ने सफलता हासिल की है। अब तक सबसे कम उम्र में अर्ध शतक लगाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम रहा है। अब यह रिकार्ड रोहतक की शैफाली के नाम हो गया। रोहतक की रहने वाली शेफाली ने कल 49 गेंदों में बनाये 73 रन बनाए इसमें 6 चौके व् 4 छके लगाए। शैफाली को प्लेयर आफ दि मैच भी मिला। इसके बाद रोहतक में उनके घर पर ख़ुशी का माहौल है। सेफाली मध्यवर्गीय परिवार से है। इनके पिता की रोहतक में एक छोटी सी जेवलर्स की शाप घर पर ही है।
सेफाली के माता पिता अपनी बेटी की कामयाबी से बहुत खुश है और कामना कर रहे है वह इसी तरह से देश और प्रदेश का नाम रोशन करती रहे। सेफाली के सचिन के रिकार्ड तोड़ने के बाद उन्हें घर पर और फ़ोन पर बधाई मिल रही है।

Body:शेफाली द्वारा कम उम्र में क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर के तीस साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिये जाने पर उसके पिता संजीव वर्मा व् मां परवीन बाला ने बताया की सेफाली को क्रिकेट का शोक तब हुआ जब सचिन तेंदुलकर रोहतक में रणजी मैच खेलने के लिए आये हुए थे। सेफाली ने उनका आखरी मैच देखा और कहने लगी मुझे क्रिकेटर बनना है। क्रिकेट में रोहतक की एकडेमी में ले गए वहा से अश्वनी और अमन कोच ने उसे सिखाया। आज उनकी मेहनत का यह नतीजा है कि वह इस बुलंदी पर पहुंची है। Conclusion:कल मोबाईल पर मैच का स्कोर देखा की सेफाली ने सचिन सर का रिकार्ड तोड़ दिया है वह सचिन सर की बहुत बड़ी फेंन है। यहा तक कि वह किताब ओर बेट एसटी यानि के सचिन तेंदुलकर लिखती है। उसकी कामयाबी पर उन्हें बहुत ख़ुशी हो रही है हमारी कामना है की वह सचिन तेंदुलकर की तरफ खेले और देश और प्रदेश,रोहतक का नाम रोशन करे।

बाइट:-संजीव वर्मा शेफाली के पिता
बाइट:-परवीन वर्मा शेफाली की माता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.