ETV Bharat / city

बीजेपी की रैली में आओगे तो '7 खून माफ'! देखिए रैली में कैसे उड़ी नियमों की धज्जियां

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 1:00 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 3:05 PM IST

रोहतक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुनने के लिए उनके समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे और उतनी ही बड़ी संख्या में उन्होंने नियमों की धज्जिया भी उड़ाईं.

rule breaks in modi rally

रोहतकः प्रधानमंत्री की रैली में लोग कार, बाइक और अन्य वाहनों से पहुंचे लेकिन उन्होंने नियमों की धज्जिया उड़ाईं वो भी पुलिस के सामने और पुलिस कुछ नहीं कर पाई क्योंकि प्रधानमंत्री की रैली थी और सूबे में भी भाजपा की सरकार और केंद्र में भी भाजपा की सरकार. तो भैया जी, सइयां भये कोतवाल तो डर काहे का.

देखिए बीजेपी की रैली में कैसे उड़ी नियमों की धज्जियां

ऐसे उड़ी नियमों की धज्जियां

रैली में जो लोग मोटरसाइकिलों पर पहुंचे उनमें से ज्यादातर ने हेल्मेट नहीं पहना था. बहुत सारी बाइकों पर 3-3 लोग सवार थे. और ऐसा नहीं है कि पुलिस के संज्ञान में ये सब नहीं था ट्रैफिक पुलिस के सामने ही ये सब हो रहा था लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी की हिम्मत नहीं हुई कि उन्हें रोककर नियमों की जानकारी देता. बल्कि नए नियमों की जानकारी देता और चालान करता. क्योंकि ये सब प्रधानमंत्री की रैली में आये थे और बीजेपी कार्यकर्ता थे हर बाइक पर बीजेपी का झंडा था तो नियमों के पालन की क्या जरूरत है.

एक तरफ इको फ्रेंडली रैली दूसरी तरफ नियमों अवहेलना
बीजेपी ने अपनी ये रैली पूरे तरीके से इको फ्रेंडली होने का दावा किया है. और ये अच्छा भी है इससे बीजेपी वाहवाही भी लूट रही है लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाकर रैली में पहुंचे इन बीजेपी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी कौन लेगा. क्या इनके बदले पार्टी चालान भरेगी. क्या पार्टी इस पर संज्ञान लेकर खुद कहेगी कि ये गलत है कार्यकर्ताओं को ऐसा नहीं करना चाहिए था.

देखिए नए नियमों के बाद कितना बढ़ा जुर्माना ?

धारा जुर्म पुराना जुर्माना नया जुर्माना
177 सामान्य चालान 100 500
181 बिना लाइसेंस ड्राइविंग 500 5000
182 अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग 500 10,000
183 तय सीमा से अदिक रफ्तार 400 1000
184 खतरनाक ड्राइविंग 1000 5000
185 नशे में ड्राइविंग 2000 10,000
194-बी सीट बेल्ट 100 1000
194-सी दुपहिया में ओवरलोडिंग 100 3000
194-डी बिना हेल्मेट 100 1000
194-ई इमरजेंसी वाहन को रास्ता न देना 00 1000
Intro:Body:

SPECIAL STORY


Conclusion:
Last Updated : Sep 8, 2019, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.