ETV Bharat / city

लड़का गे था, बाप ने सारी प्रॉपर्टी बेटी को दे दी, बेटे ने पूरे घर को मार दी गोली

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 12:12 PM IST

rohtak murder
rohtak murder

रोहतक में चार मर्डर की मिस्ट्री (Rohtak murder case) का जब खुलासा हुआ तो किसी के लिए भी यकीन करना मुश्किल था कि एक बेटा अपने माता-पिता, बहन और नानी को कैसे मौत की नींद सुला सकता है.

रोहतकः चार लोगों की ऐसी हत्या जिसने हरियाणा की पूरी कानून व्यवस्था को हिलाकर रख दिया, लेकिन जब उसका खुलासा हुआ तो वो और भी भयावह था. अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने वाला बेटा अभिषेक(Abhishek killed his family) मौज कर रहा था. जिस पैसे से पिता ने उसे बेदखल किया था अब वो सब उसका था, लेकिन कुदरत का हंटर चला और कानून के लंबे हाथों से वो ज्यादा दिन तक बच नहीं पाया. गिरफ्तारी के बाद जो उसने खुलासे किये हैं वो भी कम चौंकाने वाले नहीं हैं. अभिषेक नाम के इस शख्स ने दौलत और पैसे की भूख में अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया.

पुलिस की पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि वो अपनी बहन को ज्यादा तवज्जो दिये जाने और पैसों की डिमांड पूरी ना होने से बेहद खफा था. वो अपने पिता से 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था. इससे पहले वो अपनी बहन के नाम प्रॉपर्टी किये जाने से भी नाराज था, उसका कहना था कि बहन को माता-पिता हर जगह उससे ज्यादा अहमियत देते थे जो मुझसे बर्दाश्त नहीं होता था. लिहाजा उसने सबको अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

rohtak murder
घर के अंदर से लाशें निकालते लोग

वो गन लेकर सुबह के करीब 11 बजे अपने घर पहुंचा जहां नीचे के कमरे में उसके पिता लेटकर फोन पर किसी से बात कर रहे थे. अभिषेक ने घर में तेज म्यूजिक चलाया और अपने पिता पर एक के बाद एक तीन गोलियां दाग दी. पहली गोली लगने के बाद उसके पिता बबलू कुछ हलचल कर रहे थे इसलिए उसने दो गोलियां और मारी ताकि तस्दीक हो सके कि काम पूरा हो गया है. पिता को ढेर करने के बाद वो ऊपर पहुंचा जहां उसने अपनी बहन, मां और नानी को एक-एक गोली मारी. वारदात को अंजाम देने के बाद अभिषेक ने घर के दरवाजे बंद किये और बाहर निकल गया.

ये भी पढ़ेंः रोहतक मर्डर केस: 20 साल का बेटा निकला कातिल! जानें क्यों उतार दिया मौत के घाट

इसके बाद अभिषेक पहले से इंतजार कर रहे अपने दोस्तों से जाकर मिला. वो घर की चाबी अपने साथ ले गया था. यहां से वो अपने दोस्तों को लेकर जश्न मनाने एक होटल में पहुंचा, वहां इन्होंने बहुत सारा खाना ऑर्डर किया, लेकिन बकौल अभिषेक उससे कुछ नहीं खाया गया. वहां बैठकर उसने लोगों और पुलिस को सुनाने के लिए एक कहानी गढ़ी और करीब ढाई घंटे बाद घर वापस लौट आया.

rohtak murder
मर्डर करने के बाद होटल में पहुंचा अभिषेक

अभिषेक ने अपने प्लान के मुताबिक मामा को फोन करके बताया कि घर का दरवाजा बंद है और कोई खोल नहीं रहा है. उसके मामा ने दरवाजा तोड़ने की सलाह दी, जिस पर अमल करते हुए अभिषेक ने दरवाजा तोड़ दिया. लेकिन जब वो अंदर पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन जिंदा थी. यहां उसने फिर से प्लान बदला और बहन को अस्पताल ले गया, लेकिन इससे पहले कि वो कुछ कह पाती, उसकी सांसे थम गई.

ये भी पढ़ेंः रोहतक मर्डर केस: 20 साल का बेटा निकला कातिल! महज इसलिए उतार दिया मां, बाप, नानी, बहन को मौत के घाट

पुलिस और अपने रिश्तेदारों के सामने वो खूब रोया ताकि किसी को शक ना हो, लेकिन पहले दिन हुई थोड़ी सी पूछताछ में उस पर पुलिस को जरा शक हुआ पर उस वक्त पुलिस को कुछ भी करना ठीक नहीं लगा, क्योंकि अभिषेक के साथ लोगों की सहानुभूति थी और पुलिस के पास कोई सबूत नहीं था. लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी और कॉल डीटेल्स खंगाली तो वारदात की परतें खुलती चली गई.

rohtak murder
घर के अंदर पड़ी लाशें

जाट कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहे अभिषेक उर्फ मोनू ने इस तरह से अपने पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया. जिसके पीछे की वजह पुलिस पैसा और जायदाद बता रही है. लेकिन आसपास के लोगों में एक और चर्चा है कि अभिषेक एक गे था और वो किसी लड़के से शादी करना चाहता था. इसी वजह से घरवाले उससे बेहद नाराज थे और जायदाद भी अपनी बेटी के नाम कर दी थी. लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है अभी कहना मुश्किल है क्योंकि पुलिस जांच कर रही है और असली वजह जांच के बाद ही पता चलेगी.

ये भी पढ़ेंः रोहतक मर्डर केस: घायल लड़की की भी मौत, पूरा परिवार खत्म, केवल बेटा बचा

Last Updated :Sep 10, 2021, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.