ETV Bharat / city

को-वैक्सीन ट्रायल के तीसरे चरण में प्रसिद्ध उद्योगपति भी कर रहे वॉलिंटियर

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 8:12 AM IST

rohtak covaxin
rohtak covaxin

रोहतक पीजीआई में चल रहे को-वैक्सीन ट्रायल के थर्ड फेज के लिए वॉलिंटियर करने के लिए शहर की कई प्रसिद्ध हस्तियां सामने आ रही हैं और साथ ही अन्य लोगों से भी आगे आने की अपील कर रहे हैं.

रोहतक: तीसरे चरण के को-वैक्सीन ट्रायल के लिए रोहतक पीजीआई में कई बड़े-बड़े लोग वॉलिंटियर करने के लिए आ रहे हैं. बता दें कि, तीसरे फेज के लिए एक हजार वॉलिंटियर्स को वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा बनाया जाना है.

मंगलवार को शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश जैन भी वालिंटियर करने आए और वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा बनें. उन्होंने साथही लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने से कोई नुकसान नहीं है इसलिए लोगों को भी वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा बनना चाहिए.

को-वैक्सीन ट्रायल के तीसरे चरण में प्रसिद्ध उद्योगपति भी कर रहे वॉलिंटियर

पीजीआई डॉक्टरों के साथ आमजन को भी उम्मीद है कि इस साल के अंत तक ट्रायल पूरा हो जाएगा और लोगों के लिए राहत भरी खबर आएगी. वहीं पीजीआई डॉक्टरों ने भी लोगों से अपील की है कि लोग वैक्सीन ट्रायल के लिए ज्यादा से ज्यादा आगे आए.

ये भी पढ़ें- रोहतक: तीन कृषि कानूनों के विरोध में मकड़ौली टोल के पास धरने पर बैठे किसान

पीजीआईएमएस वीसी ओपी कालरा ने कहा कि कुल 25,800 से ज्यादा वॉलिंटियर्स पर ट्रायल होना है जिसमें से एक हजार वालिंटियर पर पीजीआई में ट्रायल होना है. गौरतलब है कि को-वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल चला हुआ है और उम्मीद जताई जा रही थी कि 31 दिसंबर तक को-वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले 534 नए कोरोना संक्रमित केस, रिकवरी रेट पहुंचा 96.82 प्रतिशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.