ETV Bharat / city

पानीपत सड़क हादसे में समालखा विधायक के दो रिश्तेदारों की मौत

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 1:43 PM IST

समालखा के विधायक के मामा के पोते और दोहते की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

two relatives of samalkha mla died in Panipat road accident
पानीपत सड़क हादसे में समालखा विधायक के दो रिश्तेदारों की मौत

पानीपत: पानीपत में सड़क दुर्घटना में समालखा के विधायक के मामा के पोते और दोहते की सड़क हादसे में मौत हो गई. गांव रसूलपुर के पास ट्रैक्टर पर सवार होकर यूपी से हरियाणा में किसी काम से आ रहे थे. इसी दौरान अज्ञात डंपर की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. मृतकों में 26 वर्षीय रवि व 27 वर्षीय विकास शामिल है

पानीपत सड़क हादसे में समालखा विधायक के दो रिश्तेदारों की मौत

समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर के भाई कवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवक उनके रिलेटिव हैं और उनके मामा के पोता व दोहते हैं. जो कि ट्रैक्टर पर सवार होकर उत्तर प्रदेश से हरियाणा में किसी काम से आ रहे थे. जैसे ही गांव रसूलपुर के पास पहुंचे. तो एक अज्ञात डंपर चालक ने टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें: गोहाना में मिला महिला का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. दोनों युवक उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे. वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. वहीं पुलिस द्वारा अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.