ETV Bharat / city

पानीपत में डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या, पहले पिता के साथ की मारपीट

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 1:52 PM IST

पानीपत के तहसील कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली देशराज कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी (murder due to enmity in panipat) गई. मामले की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवाया वही मौके देखकर आरोपी फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में पुरानी रंंजिश में डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी (Dairy Owner Shot Dead In Panipat) गई. वारदात तहसील कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली देशराज कॉलोनी की है. जहां बदमाशों ने पहले घर में घुसकर डेयरी संचालक के पिता के साथ मारपीट की और फरार हो गए. बेटे उलाहना लेकर आरोपियों के घर गए तो वहां महिलाओं ने उन पर पथराव कर दिया. इसके बाद गोली मार कर हत्या कर दी.


मृतक के साथी जोगिंदर ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि एक साल साल पहले पड़ोस में रहने वाले प्रवीण से किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया था. इसी बात की रंजिश रखते हुए परवीन देर शाम को सोनू, मोनू ,मिंटू और साधु के साथ उनके घर में घुस गए. इसके बाद इन लोगों ने मेरे पिता सुखबीर से गाली गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया.

जोगिंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब हम लोग दिनेश को साथ लेकर इस बात की शिकायत करने के लिए आरोपियों के घर जा रहे थे तभी आरोपियों ने अपनी छत पर चढ़कर महिलाओं के साथ मिलकर छत से उनके ऊपर ईट बरसाना शुरू कर दिया. हम लोग जब भागने लगे तो प्रवीण और भोलू ने अपनी बंदूक से उन पर गोली चलाना शुरु कर दिया. इस दौरान दिनेश हमारा बचाव करते हुए घर में घुसने लगा तो एक गोली उसकी छाती में लगी और एक कंधे में जा लगी. आनन-फानन में दिनेश को पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया जहां दिनेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मौके पर पुलिस पहुंची तो हमलावर मौका देकर वहां से फरार हो गए.

पानीपत में हत्या (Murder in panipat) के इस मामले में पुलिस ने कुल 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिन लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस फाइल किया उनके नाम सुनील, चिंटू, राकेश, मिंटू, साधु, भोलू, सोनू, टिंकू, संदीप है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 452, 148, 149, 302, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.