ETV Bharat / city

नहाने गए दो व्यक्ति कौशल्या डैम में फंसे, चार घंटे की मशक्कत के बाद NDRF ने किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:31 AM IST

पंचकुला के कौशल्या डैम में 2 व्यक्तियों के फंसने का मामला सामने आया (2 people trapped in Kaushalya Dam) है. जिन्हें सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद डैम से सुरक्षित बाहर (Kaushalya Dam in Haryana) निकाला.

2 people trapped in Kaushalya Dam
कौशल्या डैम में फंसे 2 लोग रेस्क्यू

पंचकुला: जिला पंचकुला के पिंजौर में पड़ने वाले कौशल्या डैम में 2 व्यक्तियों के फंसने का मामला सामने आया (2 people trapped in Kaushalya Dam) है. दोनों व्यक्ति नहाने के लिए कौशल्या डैम में आए थे. इसी दौरान पहाड़ी क्षेत्र से पानी का बहाव तेज होने से वे डैम में ही फंस गए. जिसकी सूचना पिंजौर थाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को दी गई. सूचना मिलते ही टीमें मौके पर पहुंची. बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को डैम से निकाल लिया गया.

कौशल्या डैम में फंसे 2 लोग रेस्क्यू.

बता दें कि दोनों को लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद डैम से सुरक्षित बाहर निकाला गया. बरसात के मौसम में कौशल्या डैम में उतरना कानून अपराध (Kaushalya Dam in Haryana) है. पिंजोर थाना पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है. एसएचओ पिंजौर थाना ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया दोनों व्यक्ति नहाने के लिए डैम में उतरे थे और पीछे से पानी का तेज बहाव आया जिसके चलते यह फंस (NDRF team rescues 2 people) गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.