ETV Bharat / city

मंत्री ओम प्रकाश यादव पहुंचे पंचकूला, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 6:55 PM IST

मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सामाजिक सेवाओं में जैसे कि नशा मुक्ति कराने वालों, खेलों में हिस्सा लेने वालों जैसे क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को इनाम राशि और पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है.

Minister Om Prakash Yadav
ओम प्रकाश यादव, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, हरियाणा

पंचकूला: समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने मंत्री ओम प्रकाश यादव बुधवार को पंचकूला पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंच कर मंत्री ओम प्रकाश यादव ने विभिन जिलों द्वारा आयोजित लगाई गई प्रदर्शनी का उद्धघाटन और अवलोकन किया. प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद मंत्री ओम प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजन, वृद्धजन और नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मंत्री ओम प्रकाश ने सम्मानित किया.

लोगों को सम्मानित किया

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सामाजिक सेवाओं में जैसे कि नशा मुक्ति कराने वालों, खेलों में हिस्सा लेने वालों जैसे क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को इनाम राशि और पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है.

मंत्री ओम प्रकाश यादव पहुंचे पंचकूला, देखें वीडियो

जेजेपी और बीजेपी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चल रही हैं- यादव

पेंशन को लेकर जेजेपी और बीजेपी की सहमति न बनने पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सरकार चल रही है जोकि पेंशन को लेकर ही नहीं बल्कि सभी मुद्दों पर है. उन्होंने कहा कि जेजेपी और बीजेपी में जहां कुछ अंतर था उसको एक समन्वय बिठाकर ठीक करने जा रहे हैं, जिसका रिजल्ट जल्दी सामने आने वाला है. उन्होंने कहा कि इसके लिए दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी भी बनाई गई है जोकि इस पर विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें- नूंह में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन

Intro:समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने मंत्री ओम प्रकाश यादव आज पंचकूला पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंच कर मंत्री ओम प्रकाश यादव ने विभिन जिलों द्वारा आयोजित लगाई गई प्रदर्शनी का उद्धघाटन और अवलोकन किया। प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद मंत्री ओम प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजन, वृद्धजन व नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मंत्री ओम प्रकाश ने सम्मानित किया।

Body:कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सामाजिक सेवाओं में जैसे कि नशा मुक्ति कराने वालों, खेलों में हिस्सा लेने वालों जैसे क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को आज इनाम राशि व पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है।

Conclusion:पेंशन को लेकर जेजेपी और बीजेपी की सहमति न बनने पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सरकार चल रही है जोकि पेंशन को लेकर ही नहीं बल्कि सभी मुद्दों पर है। उन्होंने कहा कि जेजेपी और बीजेपी में जहां कुछ अंतर था उसको एक समन्वय बिठाकर ठीक करने जा रहे हैं, जिसका रिजल्ट जल्दी सामने आने वाला है। उन्होंने कहा कि इसके लिए दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी भी बनाई गई है जोकि इस पर विचार कर रही है।

बाइट - ओम प्रकाश यादव, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, हरियाणा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.