ETV Bharat / city

नहीं की जा रही गन्ने की पेमेंट, किसानों ने प्रदर्शन कर जलाई गन्ने की होली

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 7:01 PM IST

farmers protest panchkula
farmers protest panchkula

भारतीय किसान युनियन के प्रदेशाध्यक्ष रत्न मान की अध्यक्षता में किसानों ने पंचकूला में जोरदार प्रदर्शन किया. गन्ने की पेमेंट को लेकर विरोध दर्ज करते हुए किसानों ने गन्ने की होली जलाई.

पंचकूला: प्रदेश भर के किसान पंचकूला माजरी चौक पर एकत्रित हुए और फिर पैदल मार्च करते हुए सेक्टर-21 कृषि भवन पहुंचे. कृषि भवन का घेराव करते हुए किसानों ने अपनी मांगों को लेकर गन्ने की होली जलाई.

किसानों का कहना है कि उन्हें गन्ने की पेमेंट नहीं की जा रही है. किसानों की मांग है कि सरकार गन्ने का रेट बढ़ाये व ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए 5 स्टार मोटर प्रदान करें.

पंचकूला में किसानों ने प्रदर्शन कर जलाई गन्ने की होली.

भारतीय किसान युनियन के प्रदेशाध्यक्ष रत्न मान ने बताया कि प्रदेश में शुगर मिल चले दो सप्ताह बीत चुके हैं लेकिन सरकार ने गन्ने का रेट तय नहीं किया. अगर अभी भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो किसान बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ेंः पानीपत में अतिक्रमण का 'आतंक', 80 से 30 फुट पर सिमटी लंबी चौड़ी सड़कें

Intro:भारतीय किसान युनियन के प्रदेशाध्यक्ष रत्न मान की अध्यक्षता में किसानों ने पंचकूला में जोर दार प्रदर्शन किया। प्रदेश भर के किसान माजरी चोक पर एकत्रिक हुए और फिर पैदल मार्च करते हुए सेक्टर 21 कृषि भवन पहुंचे। कृषि भवन का घेराव करते हुए किसानों ने अपनी मांगों को लेकर गन्ने की होली जलाई।

Body:प्रदेश भर से पंचकूला में एकत्रित हुए किसानों ने आज कृषि भवन का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर गन्ने की होली जलाई। किसानों का कहना है कि उन्हें गन्ने की पेमेंट नहीं हो रही। किसानों की मांग है कि सरकार गन्ने का रेट बढ़ाये व ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए 5 स्टार मोटर प्रदान करे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.