Anil Dhantori quits Congress: पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, ज्वाइन करेंगे भाजपा

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 11:16 AM IST

All India Congress Committee

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया (Anil Dhantori quits Congress) है. धंतौड़ी 2009 से 2014 तक हरियाणा में पार्टी की सरकार के दौरान आरक्षित शाहबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक थे. उन्होंने 2019 में फिर से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद से पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. अनिल धंतौड़ी ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को अपना त्याग पत्र भेजा है. उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्वीटर के जरिए भी दी है. उन्होंने ट्विटर पर अलविदा कांग्रेस का ट्वीट भी किया है. अपने त्याग पत्र में धनतोरी ने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के पद से इस्तीफा दे रहे हैं

अपने ट्विटर हैंडल पर अपना इस्तीफा शेयर करते हुए धंतौड़ी ने लिखा कि "पूरे सम्मान के साथ, मैं तत्काल प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट (प्रवक्ता) के पद से अपना इस्तीफा देता (Anil Dhantori Resigns Congress) हूं. मुझे राष्ट्र की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं आपका आभारी हूं "

All India Congress Committee
अनिल धंतौड़ी का त्यागपत्र

अनिल धंतौड़ी साल 2009 से 2014 तक शाहबाद के विधायक रह चुके (former Congress MLA Anil Dhantori) हैं. धंतौडी मौजूदा समय में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे. धंतौड़ी सैलजा गुट के माने जाते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ग्रुप से ही यह नाराज चल रहे थे. जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है. खबर है धंतौड़ी भाजपा में शामिल होंगे और आदमपुर उप चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार कर सकते हैं

इस्तीफा देने के बाद धंतौड़ी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने किसी को आगे नहीं बढ़ने दिया. दीपेंद्र राजनीति रुप से परिपक्प नहीं है. दीपेंद्र ने कोई मेहनत नहीं की. वह जब भी एमपी बना, तब वह अपने पिता की बदौलत ही बने. हरियाणा में एक कहावत है कि बड़ के नीचे बड़ नहीं बना करता. हुड्डा का बस चले तो सबको उड़ा दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.