ETV Bharat / city

अभी यमुना नदी में जलस्तर सामान्य लेकिन बारिश ज्यादा हुई तो होगी समस्या

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 1:40 PM IST

ईटीवी भारत की टीम ने करनाल स्थित नहर और नदियों के साथ सटे हुए ग्रामीण इलाकों का दौरा कर मौके का जायजा लिया. दो-तीन दिन के बारिश के बाद जिले की नहरों और यमुना नदी का जलस्तर सामान्य है.

Yamuna river water level is normal in karnal
Yamuna river water level is normal in karnal

करनाल: जिले में कई गांवों में बाढ़ लाने वाली यमुना नदी का जल स्तर अभी सामान्य है. यमुना के जलस्तर में विशेष वृद्धि नहीं दिखाई दे रही है. हालांकि दो-तीन दिन हुई बरसात के कारण जलस्तर थोड़ा-थोड़ा बढ़ा जरूर है लेकिन इससे फिलहाल खतरा नहीं है. ईटीवी भारत की टीम ने करनाल स्थित नहर और नदियों के साथ सटे हुए ग्रामीण इलाकों का दौरा कर मौके जा जायजा लिया.

घरौंडा हलके के गांव डाकवाला, मुस्तफाबाद, नलीपार और इंद्री हलके के गांव शेरगढ़ टापू, नबीयाबाद के साथ लगते कई गांव बाढ़ प्रभावित इलाके रहते हैं. गांव डाकवाला में पिछले साल यमुना का पानी खेतों और गांव में घुस गया था. जिस कारण से किसानों की जीरी और सब्जियों की खेती को काफी नुकसान पहुंचा था.

अभी यमुना नदी में जलस्तर सामान्य लेकिन बारिश ज्यादा हुई तो होगी समस्या

गांव डाकवाला के ग्रामीण ओमपाल और नदी पार गांव के हरबंस ने बताया कि विगत सालों में इन दिनों काफी बरसात हुई थी. यमुना का जलस्तर काफी ज्यादा होने के चलते यमुना का पानी खेतों और गांव मे घुस गया था. जिस कारण से किसानों की जीरी और सब्जियों की खेती को काफी नुकसान पहुंचा था.

प्रशासन ने बनाए स्टड

उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा बरसात से पहले हर साल यमुना नदी के आसपास तटों के कटाव को रोकने के लिए स्टड बनाए जाते हैं जो पानी को भी रोकते हैं. इस बार कुछ नए स्टड बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार बरसात अभी कम होने के चलते यमुना में पानी का स्तर सामान्य है. उन्होंने बताया कि कई बार पीछे से पानी छोड़े जाने के कारण यहां भी यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ जाता है जिसके कारण पानी ग्रामीण इलाकों में घुसता है और किसान की खेती और गांव में काफी नुकसान पहुंचता है.

प्रशासन ने किए पूरी तैयारी के दावे

प्रशासन बरसात से पहले हर साल यमुना नदी के आसपास तटों के कटाव को रोकने के लिए स्टड बनाता है जो पानी को भी रोकते हैं. इस बार कुछ नए स्टड बनाए गए हैं. करनाल जिले के सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता संजय राहड से ईटीवी भारत की टीम ने मुलाकात कर नदी और नहरों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया के प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाके रहते हैं उनको लेकर यमुना नदी पर अपनी तैयारियों को पूरा किया हुआ है. हर स्थिति से निपटने के लिए वो तैयार हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक नदी और नहरों के जल स्तर सामान्य हैं.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित फुटबॉलर संदेश ने साझा किए अनुभव

Last Updated : Aug 23, 2020, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.