ETV Bharat / city

करनाल में पश्चिमी यमुना नहर से मिला अज्ञात शव, परिजनों की तलाश कर रही पुलिस

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 8:22 PM IST

dead body recovered from karnal western yamuna cana
dead body recovered from karnal western yamuna cana

करनाल की पश्चिमी यमुना नहर से शनिवार को एक लावारिस शव (dead body recovered from karnal western yamuna canal) बरामद हुआ. पुलिस ने शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी है.

करनाल: इंद्री में पश्चिमी यमुना नहर (Karnal Western Yamuna Canal) में शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह के समय राहगीरों ने पुल के नजदीक झाड़ियों में एक महिला के शव को देखा. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को संज्ञान में लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर इंद्री के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है.

इस विषय में जानकारी देते हुए एएसआई रामकरण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पश्चिमी यमुना नहर में 60 से 65 वर्ष की महिला का शव झाड़ियों में अटका पड़ा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है. शव को नहर से निकालने के बाद इंद्री के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. एएसआई ने बताया कि महिला की मौत पानी में डूबने से हुई है. फिलहाल शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल (Kalpana Chawla Medical College Karnal) के मोर्चरी में रखवाया गया है.

शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में महिला की फोटो भिजवा दी गई है. यदि कोई गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ होगा तो उससे पता लग जाएगा कि महिला कहां की है. पुलिस ने कहा कि महिला के परिजनों के बारे में पता लगते ही शव को उनके सुपुर्द कर दिया जायेगा. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किन कारणों से महिला की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.