ETV Bharat / city

करनाल पुलिस अकादमी में जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता की मृत्यु पर नहीं मिली थी छुट्टी

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 3:53 PM IST

हरियाणा के करनाल जिले में एक पुलिस जवान की संदिग्ध परिस्थियों में मौत (Police Jawan died In Karnal Police Academy) हो गई. फिलहाल सुसाइड की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मृतक जवान के पिता की मृत्यु हुई थी. जवान पिता की मौत पर छुट्टी लेकर घर जाना चाहता था लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिली. इसको लेकर वो परेशान था.

Haryana Police Academy
हरियाणा पुलिस अकादमी में छत से गिरा जवान, इलाज के दौरान हुई मौत

करनाल: हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में जवान मुकेश कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिर गया. आनन फानन में उसे पहले करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया लेकिन बाद गुरुग्राम के मेदांता रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत (Police Jawan died In Karnal Police Academy) हो गई. मृतक मुकेश कुमार भिवानी जिले के गोकलगढ़ गांव का रहने वाला था. मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है. मृतक मुकेश पुत्र मूर्ति राम (बेल्ट नम्बर2/854) IRB में हेड कांस्टेबल के प्रमोशन के लिए लेयर कोर्स की ट्रेनिंग कर रहा था.

डीआईजी मधुबन पुलिस अकादमी (Karnal Madhuban Police Academy) अरुण नेहरा ने बताया कि प्रमोशन के लोअर कोर्स ट्रेनिंग पर आए जवान मुकेश की छत से गिरने से मौत हुई है. जवान भिवानी का रहने वाला था. 2 दिन पहले मृतक जवान के पिता की मौत हो गई थी. जिसके चलते वह छुट्टी पर जाना चाहता था. उन्होंने बताया कि अन्य जवानों ने जानकारी दी है कि पुलिस अकादमी का इंस्ट्रक्टर उसे छुट्टी नहीं दे रहा था. जवान ने ज्यादा छुट्टी की मांग की थी इसलिये उसे छुट्टियां नहीं दी जा रही थी.

डीआईजी अरुण नेहरा ने कहा कि इंस्ट्रक्टर से मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी. माैत की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है. उन्होंन कहा कि जवान की मौत बेहद दुखद है. पुलिस विभाग पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है. डीआईजी ने बताया कि मामले की जांच करवाई जाएगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उनके बाद कार्रवाई की जाएगी.

अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान मौत से बाकी साथी बेहद नाराज बताये जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक छुट्टी नहीं मिलने की शिकायत बाकी के जवान भी कर रहे हैं. अकादमी के इंस्ट्रक्टर से पुलिस जवान आक्रोशित हैं. मुकेश की मौत के बाद बाकी जवान धरने पर बैठ गये हैं. मृतक के साथी जवानों ने अकादमी में हंगामा भी किया. नाम ना छापने की शर्त पर कुछ जवानों ने बताया कि यहां हमारा शोषण किया जाता है. DIG अरुण नेहरा का कहना है कि जवानों से बातचीत करके उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

Last Updated : Sep 17, 2022, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.