ETV Bharat / city

करनाल सिविल हॉस्पिटल बना हरियाणा का नंबर वन सरकारी अस्पताल, इनाम में मिले 50 लाख रुपये

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 3:54 PM IST

Karnal Civil Hospital became Haryana number one civil hospital
करनाल सिविल हॉस्पिटल बना हरियाणा का नंबर वन सिविल अस्पताल

करनाल सिविल अस्पताल (Civil Hospital Karnal) को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ सिविल अस्पताल का दर्जा दिया गया है. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ फैमिली वेलफेयर की तरफ से ये अवॉर्ड दिया गया है.

करनाल: जिले का सिविल हॉस्पिटल हरियाणा के सभी जिलों में जितने भी सिविल हॉस्पिटल (Civil Hospital) हैं, उनमें से नंबर वन घोषित किया गया है. इसे मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ फैमिली वेलफ़ेयर के द्वारा यह सम्मान दिया गया है. इनाम के रूप में 50 लाख रुपये सिविल हॉस्पिटल करनाल (Civil Hospital Karnal) को दिए गए हैं. इसके लिए करनाल सिविल अस्पताल में लोगों के इलाज और व्यवस्था के आधार पर पहले पायदान पर चुना गया है.

करनाल के सिविल हॉस्पिटल (Civil Hospital Karnal) के पीएमओ डॉ. पीयूष शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है कि हमारा हॉस्पिटल प्रदेश में सभी हॉस्पिटलों से अव्वल आया है और हम आगे भी मेहनत करते रहेंगे, ताकि हमारा हॉस्पिटल प्रदेश में नंबर वन सिविल हॉस्पिटल बना रहे. यह हमारे स्टाफ की कड़ी मेहनत से ही संभव हो पाया है.

करनाल सिविल हॉस्पिटल बना हरियाणा का नंबर वन सरकारी अस्पताल

डॉ. पीयूष शर्मा ने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ फैमिली वेलफ़ेयर के द्वारा ही यह नंबर वन घोषित किया गया है. इसमें प्रदेश के सभी अस्पतालों में टीमें निरीक्षण करने के लिए जाते हैं और हर पहलू से उसकी जांच की जाती है. उसके आधार पर ही किसी भी हॉस्पिटल को नंबर वन बनाया जाता है.

Karnal Civil Hospital became Haryana number one civil hospital, got Rupees 50 lakh in reward
करनाल सिविल अस्पताल को इनाम में मिले 50 लाख रुपये

करनाल के सिविल हॉस्पिटल में दो बार टीम निरीक्षण करने के लिए आई थी. पहले जुलाई के महीने में सोनीपत से टीम निरीक्षण करने के लिए आई थी, उसके बाद एक टीम हेड ऑफिस पंचकूला से आई थी. उन्होंने निरीक्षण किया, हर पहलू से हमारे हॉस्पिटल के निरीक्षण के बाद जब हम सभी से बेहतर मिले तो हमें प्रदेश में अव्वल हॉस्पिटल का दर्जा दिया गया. जिसमें इनाम के रूप में हमें 50 लाख रुपए की राशि भी दी गई.

ये भी पढ़ें- दिल्ली जाने से पहले सीएम मनोहर लाल ने माता मनसा देवी मंदिर में टेका माथा

Last Updated :Oct 8, 2021, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.