ETV Bharat / city

Bribery in Karnal: करनाल में रिश्वत लेते तहसीलदार व रीडर को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 8:52 AM IST

Vigilance Arrested Tehsildar And Reader Taking Bribe in Karnal
करनाल में रिश्वत लेते तहसीलदार व रीडर को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार.

रविवार को करनाल विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेने वाले एक तहसीलदार और रीडर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (Vigilance Arrested Tehsildar And Reader) है. बता दें कि इन दिनों करनाल में रिश्वतखोर अधिकारियों पर लगातार विजिलेंस की टीम कार्रवाई कर (bribery in karnal) रही है.

करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में रिश्वतखोर अधिकारियों पर विजिलेंस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही (bribery in karnal) है. रविवार को भी करनाल की विजिलेंस टीम ने घरौंडा तहसीलदार के रीडर गुलशन को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया (Vigilance Arrested Tehsildar And Reader) है. रीडर के बयान पर ही विजिलेंस ने तहसीलदार निखिल सिंगला को भी अरेस्ट कर लिया है.

तहसीलदार व रीडर को किया गिरफ्तार: रिश्वतखोरी को जड़ से खत्म करने के लिए विजिलेंस की टीम शिकायतों पर तुरंत एक्शन ले रही हैं. जिसके चलते विजिलेंस की टीम ने रविवार को विनोद कुमार की शिकायत पर एक्शन लेते हुए घरौंडा तहसीलदार के रीडर गुलशन व तहसीलदार निखिल सिंगला को गिरफ्तार किया है. विनोद ने बताया कि उसे अपनी जमीन की गिरदावरी को ठीक करवाने के लिए तहसील में काम करवाने के लिए गए (Tehsildar And Reader Taking Bribe in Karnal) थे.

20,000 रुपए की डिमांड की: जिसके बाद तहसीलदार के रीडर ने उनसे 20,000 रुपए की डिमांड की. यह सारी बात उन्होंने विजिलेंस की टीम को बताई और उन्होंने उन लोगों को रंगे हाथ पड़कने के लिए एक प्लान तैयार किया, रिश्वत के पैसे देने के लिए शिकायतकर्ता को करनाल में नूर महल चौक पर बुलाया गया, शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए एसडीएम अनुभव मेहता को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया.

पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा: जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और नूर महल चौक पर गुलशन ने विनोद से 20,000 रुपए ले लिए, जिसके बाद विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी गुलशन को तुरंत काबू कर लिया और उससे वह पैसे भी बरामद कर लिए. उन पैसों के नंबर पहले ही विजिलेंस टीम ने नोट कर लिए थे जिसके चलते यह कार्रवाई की गई.

दोनों के खिलाफ मामला दर्ज: इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि गुलशन से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने तहसीलदार निखिल सिंगला के कहने पर रिश्वत ली थी. जिसके बाद निखिल सिंगला को करनाल से ही उसके घर से विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के ऊपर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नूंह में टोल प्वाइंट पर फर्जी प्रिंटिंग पर्ची मामला, विजिलेंस ने PWD नूंह के जेई सहित 2 दबोचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.