नूंह में टोल प्वाइंट पर फर्जी प्रिंटिंग पर्ची मामला, विजिलेंस ने PWD नूंह के जेई सहित 2 दबोचे

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 2:32 PM IST

Vigilance arrested 2 including JE of PWD Nuh.

हरियाणा के जिला नूंह में विजिलेंस विभाग की टीम ने लोक निर्माण विभाग नूंह में कार्यरत जूनियर इंजीनियर और एलडीसी के पद पर कार्यरत 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया (Vigilance arrested 2 including JE of PWD Nuh) है. ये तीनों नूंह में लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले कई टोल पॉइंट पर फर्जी पर्चियां छपवाकर सरकार के राजस्व को लाखों का चूना लगा रहे (fake printing slips case in nuh) थे.

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले सोन्ध, पथरेड़ी, सीलखो कमर्शियल टोल पॉइंट पर फर्जी पर्चियां छपवाने का मामला सामने आया (fake printing slips case in nuh) है. जिसमें लोक निर्माण विभाग नूंह में कार्यरत जूनियर इंजीनियर और एलडीसी के पद पर कार्यरत 2 कर्मचारियों को विजिलेंस विभाग की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की (Vigilance arrested 2 including JE of PWD Nuh) है.

फर्जी पर्ची बनाकर कमा रहे थे लाखों रुपए: पकड़े गए दोनों आरोपी कर्मचारियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. यह जानकारी विजिलेंस विभाग नूंह के इंस्पेक्टर जयपाल ने दी. उन्होंने कहा कि ये तीनों आरोपी कमर्शियल टोल प्लाजा पर फर्जी पर्चियां छपवा कर मोटी कमाई कर रहे थे. जिसकी बंदरबांट लोक निर्माण विभाग नूंह में की जाती थी. जैसे ही इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को मिली तो उन्होंने टीमों का गठन कर 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया.

मामले में और लोगों के नाम भी हो सकते हैं उजागर: विजिलेंस जांच में अभी कुछ और बड़ी मछलियों का नाम इस भ्रष्टाचार में उजागर हो सकता है. इस कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है. सूत्र बताते हैं की विजिलेंस विभाग की टीम ने इस नेटवर्क का खुलासा करने के लिए काफी कड़ी मशक्कत की है और गहनता से रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है ताकि पता चल सके कि अब तक पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने सरकार को किना चूना लगाया है.

कई घंटे तक विश्राम गृह नूंह में खंगाला गया रिकॉर्ड: जेई व एलडीसी को हिरासत में लेने के बाद विजिलेंस विभाग की टीम लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं, विश्राम गृह नूंह में पूछताछ के बाद कई घंटों रिकॉर्ड को खंगाला गया. कई घंटे के रिकॉर्ड को खंगालने के बाद टीम ने मामले में 2 कर्मचारियों की गिरफ्तारी की है. जिन्हें शनिवार को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

इन टोल पॉइंट पर लगा रहे थे सरकारी राजस्व को चूना: आपको बता दें कि विजिलेंस विभाग नूंह इंस्पेक्टर जयपाल को सूचना मिली थी कि लोक निर्माण विभाग नूंह (Public Works Department Nuh) के अधीन आने वाले सोन्ध, पथरेड़ी, सीलखो कमर्शियल टोल पॉइंट पर फर्जी पर्चियां छपवा कर सरकार के राजस्व को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लाखों रुपए का चूना लगाने का काम कर रहे हैं.

गहनता से छानबीन जारी: विजिलेंस विभाग की कई टीमों ने उपरोक्त टोल प्लाजा पर एक साथ छापा मारकर वहां से कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में लिए और उसके बाद विजिलेंस विभाग की टीम लोक निर्माण नूंह कार्यालय में भी पहुंची. वहां से भी कुछ दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. विजिलेंस विभाग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. विजिलेंस विभाग की टीम जूनियर इंजीनियर अरशद व एलडीसी साजिद हुसैन को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूरा राज उगलवाने में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: करनाल में करोड़ों की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, यूट्यूब पर वीडियो देखकर रची साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.