ETV Bharat / city

करनाल में महिला को जान से मारने की कोशिश, 1 महिला सहित 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 6:48 PM IST

murder attempt in karnal
करनाल में हत्या की कोशिश

करनाल में हत्या की कोशिश में महिला पर किए गए हमले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला को जान से मारने की कोशिश की गई थी. फिलहाल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

करनाल: हरियाणा की कुरुक्षेत्र पुलिस ने बीते 24 घंटे के अंदर एक महिला को गोली मारने की गुत्थी को सुलझा (Attempt to kill woman in Karnal) लिया है. दरअसल, महिला को जान से मारने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के आरोप में एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम टीम ने हत्या का प्रयास करने के आरोप में चुन्नालाल, संजय और निर्मला को पकड़ा है. साथ ही 315 बोर का एक देसी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है.

निरीक्षक प्रतीक कुमार ने बताया कि 24 अगस्त को न्यू कॉलोनी थानेसर करनाल (New Colony Thanesar Karnal) की रहने वाली पीड़ित राधा ने कृष्णा गेट पुलिस को बताया था कि वह लोगों के घरों में साफ-सफाई का काम करती है. उसके दो बच्चे हैं. उसकी शादी करीब 7 साल पहले राजकुमार से हुई थी. पीड़ित महिला ने बताया था कि एफसीआई गोदाम अमीन रोड थानेसर में नौकरी करता है. उसका पति दो–तीन दिन पहले लड़ाई झगड़ा करके कहीं चला गया था.

बीते दो दिन पहले करीब 8 बजे राधा अपनी एक्टीवा से घरेलू समान लेने के लिये न्यू कालोनी थानेसर गई थी. उसके साथ उसका लड़का विवान भी था. जब वह सामान लेकर वापस घर जाने लगी तो पीछे से किसी व्यक्ति ने उसके सिर पर हमला कर दिया. वह स्कूटी से नीचे गिर गई उसके सिर से काफी खून बहने लगा. महिला को गंभीर हालत में देखकर राहगीरों ने उसे पास के ही एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में भर्ती करा दिया. इसके बाद हालत गंभीर देखते हुए पीड़ित राधा को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. घायल राधा के बयान के आधार पर थाना कृष्णा गेट में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत (murder attempt in karnal) का मामला दर्ज कर क्राइम टीम को मामला सौंप दिया गया है.

क्राइम जांच टीम शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक की टीम ने मामले की गहनता से जांच करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से वारदात में इस्तेमाल की गयी देसी कट्टा 315 बोर का बरामद किया है. हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी निर्मला से गहनता से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान आरोपी निर्मला ने अभी तक बताया है कि उसका पति राज कुमार उसे छोड़कर राधा के साथ रहने लगा था, जिसकी रंजिश रखते हुए उसने अपने भाई चुन्नालाल के साथ मिलकर राधा को मारने का प्लान (plotting to murder in karnal) बनाया था. वारदात को अंजाम देने के लिए उनके साथ चुन्ना लाल का दोस्त संजय भी साजिश में शामिल था जो वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस की जांच अभी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.