ETV Bharat / city

हरियाणा टूरिज्म कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर काका के परफॉर्मेंस के बीच युवाओं का हुड़दंग, भीड़ हुई बेकाबू

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 12:04 PM IST

हरियाणा टूरिज्म कार्यक्रम के दौरान हिसार में युवाओं ने कार्यक्रम के बीच जमकर हुड़दंग किया. युवाओं के हुड़दंग करने से स्थितियां विपरीत हो गई. बता दें कि कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर काका का परफॉर्मेंस चल रहा था, तभी युवा बेकाबू हो गए.

performance of Punjabi singer Kaka in Haryana
performance of Punjabi singer Kaka in Haryana

हिसार: हरियाणा टूरिज्म विभाग (Haryana tourism program) की ओर से हिसार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उत्सव के दौरान युवाओं ने जमकर हुड़दंग किया, जिससे स्थितियां खराब हो गई. बता दें कि हिसार उत्सव में पंजाबी कलाकार काका की परफॉर्मेंस (performance of Punjabi singer Kaka in Haryana) चल रहा था. तभी कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. भारी संख्या में भीड़ उमड़ने से अव्यवस्था की स्थिति बन गयी और भीड़ के बीच शरारती तत्वों ने बोतलें और थर्माकोल शीट फेंकनी शुरू कर दी. शुरुआती कुछ देर तक कार्यक्रम सही चला लेकिन बाद में भीड़ बैरियर से कूदकर वीआईपी गैलरी की तरफ बढ़ने लगी तो पुलिस को लाठी चार्ज कर उन्हें रोकना पड़ा.

हरियाणा टूरिज्म कार्यक्रम के दौरान हुड़दंग

बैरियर के पास कुर्सियों पर बैठी लड़कियां जब युवाओं की भीड़ में दबने लगी तो पुलिसकर्मियों को उन्हें वीआईपी गैलरी में उतारना पड़ा. बेकाबू भीड़ के सामने पुलिस भी बेबस नजर आई और वोटिंग के बीच ही कुछ लोगों ने हॉल के अंदर ही पटाखे बजा दिए. इस दौरान हुड़दंग कर रहे कुछ युवकों को पुलिस गाड़ी में पकड़कर ले गयी.

performance of Punjabi singer Kaka in Haryana
हिसार उत्सव में पंजाबी कलाकार काका की परफॉर्मेंस

माहौल बिगड़ते देख हरियाणा टूरिज्म के अधिकारियों ने मंच से बार-बार कहा कि शांति बनाए रखें अन्यथा कार्यक्रम बीच में बंद करना पड़ेगा. लेकिन युवा नहीं रुके और कार्यक्रम को निर्धारित समय से पहले रोकना पड़ा. बता दें कि शनिवार को भी इसी कार्यक्रम में हरियाणवी कलाकार रेणुका पवार और अजय हुड्डा के कार्यक्रम को भीड़ बेकाबू होने की वजह से रोकना पड़ा था. उसी के चलते अगले दिन पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई थी, लेकिन फिर भी स्थिति बेकाबू हुई.

हरियाणा में टूरिज्म को बढ़ावा (Promotion of tourism in Haryana) देने के लिए हिसार में 7 से 9 अक्टूबर तक यह आयोजन किए जा रहे थे. हिसार उत्सव के इस कार्यक्रम में दिन में स्कूली बच्चों के कंपटीशन और हरियाणवी संस्कृति की प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे और रात के समय स्टार नाइट कार्यक्रम में बड़े कलाकारों को बुलाया जा रहा था. हिसार में पहली बार इस तरह का बड़ा आयोजन हुआ था और उसमें अवस्था कहीं न कहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन के प्रबंधन पर सवाल उठाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.