ETV Bharat / city

ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन 18 अगस्त को करेगा प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 2:21 PM IST

ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य प्रधान सुरेश राठी ने बताया कि सरकार बिजली, कोयला, पेट्रोलियम विभाग को निजी हाथों में सौंप रही है. जिसको लेकर वो 18 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेंगे और जनता के बीच जाएंगे.

All Haryana Power Corporation Workers Union will protest on August 18
ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन 18 अगस्त को करेगा प्रदर्शन

हिसार: ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन अपनी मांगों को लेकर 18 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य प्रधान सुरेश राठी ने बताया कि सरकार कोरोना महामारी को अवसर में बदलकर अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों के साथ-साथ बिजली, कोयला, पेट्रोलियम विभाग को भी नीजि हाथों में सौंप रही है.

उन्होंने कहा कि निजिकरण किसी भी तरह से जनता के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि निगम में ठेकेदार और कुछ अधिकारी मिलकर बडे़-बडे़ घोटाले कर रहे हैं. निगम की पूंजी को डकारने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट कंपनियों को ठेका देकर सरकारी कर्मचारियों से काम करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिजली बिल कानून 2020 रद्द किया जाए. कच्चे कर्मचारियों के बीच से ठेकेदार हटाए जाएं. पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए.

ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन 18 अगस्त को करेगा प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर हरियाणा सरकार ने जारी किए मंदिरों को खोलने के आदेश

18 अगस्त को बिजली कर्मचारी निजिकरण और बिजली बिल संशोधन विधेयक 2020 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे और जनता के बीच जायेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की नीतियों के खिलाफ 1983 पीटीआई के पेपर रद्द करवाने के लिए 14 अगस्त को तमाम कर्मचारी जेल भरो आंदोल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. 18 अगस्त को बिजली और पीटीआई कर्मचारी शहरों और गांवों में विरोध सभाएं करेगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.