ETV Bharat / city

मोदी है तो मुमकिन है फिर अहीर रेजिमेंट मुमकिन क्यों नहीं- राव नरबीर सिंह

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 7:15 PM IST

संयुक्त अहीर रेजिमेंट के बैनर तले अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम के खेडकी दौला टोल प्लाजा पर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह (Rao Narbir Singh in Gurugram) ने भी अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अपना समर्थन दिया.

गुरुग्राम में अहीर रेजीमेंट की मांग
गुरुग्राम में अहीर रेजीमेंट की मांग

गुरुग्राम: संयुक्त अहीर रेजिमेंट के बैनर तले अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम के खेडकी दौला टोल प्लाजा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मोर्चे की तरफ से भी रोजाना लोगों को जोड़ने के लिए बैठकें की जा रही हैं. रविवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह (Rao Narbir Singh in Gurugram) ने भी अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अपना समर्थन दिया. राव नरबीर सिंह ने कहा कि देश का आम आदमी नारा लगाता है कि मोदी है तो मुमकिन है फिर अहीर रेजिमेंट मुमकिन क्यों नहीं है.

उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मोदी जी के नेतृत्व में अबकी बार अहीर रेजिमेंट का गठन होगा. गुरुग्राम में अहीर समाज के लोग पिछले कई दिनों से सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर धरने (ahir regiment morcha protest in gurugram) पर बैठे है. इसको लेकर रविवार को पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह गुरुग्राम के धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने इस धरने को अपना समर्थन दिया. पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि देश का आदमी हर एक आदमी नारा लगता है की मोदी है तो मुमकिन है फिर अहीर रेजिमेंट बनाना ना मुमकिन क्यों है.

उन्होने कहा कि अहीर समाज की बात मोदी सरकार को सुनना चाहिए और मुझे पूरी उम्मीद है कि मोदी के नेतृत्व में अबकी बार अहीर रेजिमेंट का गठन होगा. उन्होंने कहा कि पहले हालात ऐसे नहीं थे कि अहीर रेजिमेंट बनाया जा सकें. क्योंकि पहले कई दलों के साथ सरकार थी लेकिन अब केंद्र में और हरियाणा प्रदेश में एक ही पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. इस बार मुझे पूरी उम्मीद है की अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग पूरी होगी.

ये भी पढ़ें- अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग, दीपेंद्र हुड्डा ने दिया समर्थन

बता दें कि अहीर रेजिमेंट की मांग बीते काफी समय से उठती आ रही है. जिसके चलते प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर धरने प्रदर्शन तक किए जा रहे है.साइबर सिटी के खेड़की दौला टोल पर भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा (Samyukat Ahir Regiment Morcha Protest in Gurugram) है. धरने को अब भारतीय सेना से रिटायर्ड अधिकारियों का समर्थन मिलने लगा है.

सेना से रिटायर्ड मेजर टीसी राव समेत कई अधिकारियों ने धरने में अपना समर्थन दिया है. साथ ही प्रदर्शन के दौरान 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर धरना स्थल पर यूपी, राजस्थान, बिहार व अन्य राज्यों से लाखो की तादाद में समर्थक गुरुग्राम के धरना स्थल पर पहुंचेंगे. इस दौरान गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा को भी 23 मार्च को पूरी तरह से फ्री कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा का ऐलान, 23 मार्च को फ्री कर दिया जाएगा खेड़की दौला टोल प्लाजा

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat AP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.