गुरुग्राम में बारिश की वजह से मचा हाहाकार, आज 'वर्क फ्रॉम होम और स्कूल बंद

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 2:06 PM IST

water logging problem in gurugram

गुरुग्राम में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है. गुरुग्राम में जलभराव से ट्रैफिक जाम हो गया है. इसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि गुरुवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला आज भी जारी है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बारिश ने हालात खराब कर दिए हैं. गुरुग्राम में जलजमाव (water logging problem in gurugram) की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि गुरुग्राम जिला प्रशासन ने निजी कंपनियों से शुक्रवार को वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की है. इसके अलावा आज गुरुग्राम में स्‍कूल बंद (School Closed In Gurugram) रखे गए हैं ताकि सड़कों पर आवाजाही कम रहे.

वहीं गुरुग्राम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Gurugram Disaster Management Authority) ने जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से बारिश को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जिला प्रशासन के अलावा एमसीजी और जीएमडीए के नंबरों 0124- 2322877, 9289790911 पर जलजमाव की शिकायत की जा सकती है. दूसरी तरफ ट्रैफिक जाम को लेकर आप 112, 0124-2386004-5 पर कॉल कर सकते हैं.

water logging problem in gurugram
गुरुग्राम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान (Temperature In Gurugram) 30 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. विभाग की ओर से कहा गया है कि आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. इस दौरान एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

बता दें कि गुरुग्राम में बारिश के बाद जलभराव से सड़कें तालाब बन गई है. जगह-जगह जलभराव होने से सड़कें डूब गई. शहर के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो चुके हैं. नाले का पानी भी ओवरफ्लो हो रहा है जगह-जगह जलभराव (Waterlogging in Gurugram) बना हुआ है. लाखों रुपये नालियों की सफाई में खर्च किया गया लेकिन बारिश ने उन करोड़ों रुपये पर पानी फेर दिया है. सबसे अधिक बुरा हाल सेक्टर 31, 40, इफको चौक, राजीव चौक, गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 51, बसई जैसे इलाके का है. एनएचपीसी अंडरपास का हाल भी बेहाल है, जहां लोगों को भारी परेशानी हो रही है. सड़क से निकलना भी मुश्किल हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.