ETV Bharat / city

गुरुग्राम में हनी ट्रैप का मामला: युवती ने वर्कशॉप संचालक को प्रेमजाल में फंसाया

author img

By

Published : Sep 14, 2019, 10:00 PM IST

गुरुग्राम में हनी ट्रैप का एक मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है, जो आपत्तिजनक फोटो बनाकर एक व्‍यक्ति से 40 लाख रुपये की मांग कर रही थी.

गुरुग्राम में हनी ट्रैप का मामला

गुरुग्राम: साइबर सिटी से एक हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर-39 के पीजी में रहने वाली एक युवती ने बीजीय के सामने बनी वर्कशॉप के मालिक को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर अश्लील वीडियो का हवाला देकर युवक से 40 लाख रुपए की मांग की.

गुरुग्राम में हनी ट्रैप का मामला, पुलिस ने गिरफ्तार की युवती, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पंचकूला में महिला पुलिस से बदतमीज़ी करने वाला गिरफ्तार

पीड़ित ने इस पूरे मामले कि शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने जाल बिछाया और एक लाख रुपये युवती को देने के लिए बुलाया और गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आई ये युवती मूलरूप से यूपी फर्रुखाबाद की रहने वाली है और फिलहाल पुलिस युवती को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है.

क्या है मामला?

दरअसल इस युवती का नाम है शिवानी जो कि यूपी फर्रुखाबाद की रहने वाली है और गुरुग्राम सेक्टर-39 के एक पीजी में किराए पर रहती है. इसके पीजी के पास में ही एक वर्कशॉप है जिसके मालिक किशन के साथ इसने करीब एक महीने पहले दोस्ती की और धीरे-धीरे दोस्ती को प्यार में बदलना चाहा. उसके बाद इसने करीब तीन दिन पहले किशन के साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसके बाद शिवानी ने किशन को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

ऐसे फंसाया जाल में

शिवानी में किशन को फोन करके कहा कि मुझे 40 लाख रुपये दो नहीं तो मैं तुम्हारी अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगी और तुम्हारे खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दूंगी. 40 लाख रुपये की डिमांड आते ही किशन ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. सदर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाया और शिवानी को एक लाख रुपये लेने के लिए बुलाया. जब किशन शिवानी को एक लाख रुपये देने के लिए गया तो जाल बिछाकर बैठी गुरुग्राम पुलिस ने शिवानी को पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने शिवानी को गिरफ्तार करने के बाद जिला कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी शिवानी से पूछताछ करेगी कि इसके साथ इस वारदात में कौन-कौन शामिल है और क्या कभी इसने पहले भी किसी को इसी तरह अपना शिकार बनाया है.

Intro:गुरुग्राम-हनी ट्रैप का मामला
युवती ने वर्कशॉप संचालक को प्रेमजाल में फंसाया
युवती ने अश्लील वीडियो का हवाला देकर मांगे 40 लाख
आरोपी युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवती से एक लाख कैश बरामद
आरोपी युवती का रिकार्ड खंगालने में जुटी पुलिस

Body:साइबर सिटी गुरुग्राम में एक हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 39 के पीजी में रहने वाली एक युवती ने बीजीय के सामने बनी वर्कशॉप के मालिक को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर अश्लील वीडियो का हवाला देकर युवक से 40 लाख रुपए की मांग की । पीड़ित शक्श ने इस पूरे मामले कि शिकायत पुलिस से की पुलिस ने एक जाल बिछाया और एक लाख रुपए युवती को देने के लिए बुलाया और गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आई ये युवती मूलरूप से यूपी कानपुर की रहने वाली है....और फिलहाल पुलिस युवती को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है....

बाइट= चंद्रमोहन,डीसीपी ईस्ट,गुरुग्राम पुलिसConclusion:पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान युवती से कई और अहम खुलासे हो सकते है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.