ETV Bharat / city

हाईकोर्ट ने बंदरों को मारने की छूट देने से किया इंकार, कहा- 'बंदरों के आतंक के लिए इंसान जिम्मेदार'

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 10:34 PM IST

haryana punjab high court refuses to allow to kill monkeys
चंडीगढ़ में बढ़ते बंदरों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ में बंदरों की बढ़ती संख्या को लेकर एक याचिका का निपटारा किया. चंडीगढ़ निवासी दिव्यम ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कहा था कि बंदरों के आतंक के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ में बंदरों की संख्या बढ़ने के मामले में एक याचिका का निपटारा किया. चंडीगढ़ निवासी दिव्यम ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कहा था कि बंदरों के आतंक के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बंदरों के आतंक के कारण लोगों को अपने घरों में बंद रहते हैं और बच्चे पार्क में खेलने नहीं जाते क्योंकि बंदर लोगों से उनका सामान छीन लेते हैं.

इस पर हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ नगर निगम को जवाब तलब किया तो उन्होंने कोर्ट को बताया कि निगम ने वन विभाग के साथ मिलकर एक टास्क फोर्स बनाई है. निगम की ओर से बताया गया कि लोगों द्वारा कचरे को खुले में फेंकने और बंदरों को भोजन देने से बंदरों का आतंक बढ़ रहा है. बंदरों के आतंक से निपटने के लिए 24 घंटे 7 दिन की हेल्पलाइन के लिए 2 अतिरिक्त अटेंडेंट नियुक्त किए गए हैं. जो 30 मिनट के भीतर शिकायत निवारण करेंगे.

बंदरों को पकड़ने के लिए विशेष पिंजरे लाए गए हैं और कई बंदरों को पकड़ कर सुखना वाइल्डलाइफ सेंचुरी में छोड़ा गया है. याचिकाकर्ता ने कहा कि बंदर को हिमाचल प्रदेश की तरह हिंसक जानवर घोषित किया जाए. हाईकोर्ट ने सुझाव को क्रूर और कायरता पूर्ण बताते हुए इंकार कर दिया.

हाईकोर्ट ने लोगों को बंदरों के आतंक से राहत दिलाने के लिए बनाए गए जॉइंट टास्क फोर्स को एक्शन प्लान पर गंभीरता से काम करने के आदेश दिए हैं. साथ ही छह महीनों में कितने बंदर पकड़े हैं और कितनों को उनके प्राकृतिक निवास में छोड़ा गया. इसकी जानकारी चित्र रिपोर्ट के माध्यम से सौंपने को कहा है.

कोर्ट ने कहा कि अगर किसी जानवर की संख्या बढ़ती जा रही है और वो हिंसक हो रहें हैं तो ऐसे में उसको मारना कोई समाधान नहीं है. बंदरों के आतंक के लिए असल में लोग जिम्मेदार हैं और ये बंदरों का आतंक नहीं बल्कि लोगों द्वारा खुद बुलाई गई मुसीबत है. यदि मंदिरों की संख्या बढ़ती है तो उनकी गणना के बाद उनकी नसबंदी के लिए केंद्र स्थापित किया जाए.

ये भी पढ़ें: एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.